घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम 2005 पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

shreecreates

सादुलपुर, 24 जुलाई। महिला अधिकारिता विभाग, चूरू द्वारा संचालित महिला अधिकार फाउंडेशन ट्रस्ट, हनुमानगढ़ ने राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ में घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। घरेलू हिंसा पीड़ितों को मिलेगा कानूनी और आर्थिक सहयोग- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य जगबीर सिंह थे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई। महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, पुलिस थाना राजगढ़ की काउंसलर ने बताया कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के मामलों को पहले समझाइश के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाता है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

महिला अधिकार फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी के निर्देशानुसार, प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण स्वामी ने बताया कि यदि किसी भी महिला के साथ घरेलू हिंसा होती है, तो पीड़ित महिला सीधे थाने में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, पुलिस थाना राजगढ़ से संपर्क कर सकती है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यदि कोई पीड़ित महिला आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, तो उसे जिला विधिक सहायता प्राधिकरण, चूरू के माध्यम से निशुल्क विधिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनीता गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर 20 बेटियों को प्रोत्साहित किया गया, और कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

pop ronak

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *