भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूर्ण, बीकानेर में ‘सुशासन पखवाड़ा रथ यात्रा’ का शुभारंभ


बीकानेर, 12 दिसंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संभाग कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘सुशासन पखवाड़ा रथ यात्रा’ का भी औपचारिक रूप से शुभारंभ किया गया, जिसे सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम बताया गया।
सुशासन और पारदर्शिता’ सर्वोच्च प्राथमिकता
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर प्रभारी और मुख्य वक्ता ओम सारस्वत ने कहा कि भजनलाल सरकार ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल में सुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है, जो सच्चे सुशासन का प्रमाण है। जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बीकानेर से रथ यात्रा की सफल शुरुआत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाएँ।
विकास और जनसेवा में उल्लेखनीय कार्य
विधायक जेठानंद व्यास ने सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इस अवधि में प्रदेश में विकास, कानून-व्यवस्था और जनसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि वे सरकार के कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच अधिक से अधिक साझा करें।



कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक श्याम सिंह हाड़ला ने किया। इस अवसर पर नव-नियुक्त शहर प्रभारी ओम सारस्वत और पूर्व जिला अध्यक्ष एवं चूरू प्रभारी विजय आचार्य का भव्य स्वागत किया गया। ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गैदर, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला सह संयोजक किशन चौधरी, और पश्चिम विधानसभा संयोजक मुकेश ओझा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवकिशन मारु, सोशल मीडिया संभाग प्रभारी कोजूराम सारस्वत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
===================











