भारत तिब्बत सहयोग मंच, बीकानेर महिला विभाग ने कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का संकल्प लिया


बीकानेर, 30 जुलाई। भारत तिब्बत सहयोग मंच, जोधपुर प्रांत के बीकानेर महिला विभाग के कार्यकर्ताओं ने जयपुर रोड स्थित खाटूश्याम बाबा के मंदिर प्रांगण में एक सामूहिक श्रावण संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से मुक्त कराने का संकल्प लेना था।
जन जागरण और तिब्बत की मुक्ति का आह्वान
बीकानेर जिले की महिला विभाग की जिलाध्यक्ष राजश्री कछवाहा के नेतृत्व में और मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य व प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ के सह-संयोजक के सानिध्य में यह कार्यक्रम शंखनाद के साथ प्रारंभ हुआ। सुधा आचार्य ने देवों के देव महादेव के निवास स्थल कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने के लिए जन जागरण का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि हमारे शास्त्रों में तिब्बत को “त्रिविष्टिप” कहकर पुकारा गया है, और बौद्ध-सनातन संस्कृति के दर्शन कराने वाले तिब्बत को चीन से मुक्त कराना हमारा नैतिक दायित्व है। इसी उद्देश्य हेतु यह संकल्प लिया गया है कि संपूर्ण भारत में विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को संगठन के उद्देश्य से अवगत कराया जाएगा और अधिकाधिक लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा।




चीन की धूर्त नीति और संगठन विस्तार पर जोर
इस अवसर पर बीकानेर जिले की जिलाध्यक्ष राजश्री कछवाहा ने सभी महिलाओं को चीन की धूर्त नीति से अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार चीन भारत की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है। श्रीमती राजश्री कछवाहा ने सभी से संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्यक्रम करने हेतु संगठित प्रयासों पर बल दिया।


शिव पूजा और सामूहिक संकल्प
कार्यक्रम के दौरान श्याम बाबा के मंदिर में विराजित भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई और शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने भगवान भोलेनाथ के भजनों की गंगा में गोते लगाए और साथ ही साथ श्रावण संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम में संगठन की रेखा दैया, ऐश्वर्या जी, दुर्गा, मीना, सुमन टाक, महिमा, मीमांसाजी, सरिता आंचलिया, पूर्णिमा, पुष्पा जी, सुनीता जी, सुमिजी, अनिता जी, सुनीता हटीला, प्रीति चांडक, भानु आनंद, सुनीता ओझा, लीला, मधु, संतोष राजपुरोहित, पूजा जी और रुचि सहित अनेक बहनों ने संकल्प लिया।