26 दिसंबर को जयपुर में भारतीय मजदूर संघ की ‘हुंकार रैली’



बीकानेर, 29 सितंबर। भारतीय मजदूर संघ (BMS) ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे चार श्रम कोड (Labour Codes) के विरोध में और मजदूरों की मांगों को लेकर 26 दिसंबर को जयपुर में एक विशाल ‘हुंकार रैली’ आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। यह जानकारी जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी ने बाड़मेर में आयोजित हुई राजस्थान प्रदेश नियोजन बैठक (27 व 28 सितंबर) से लौटने के बाद दी। प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास ने बताया कि केंद्र सरकार इन श्रम कोड्स के बहाने, 1884 की शिकागो हड़ताल से मिले मजदूरों के 8 घंटे की नौकरी जैसे अधिकारों सहित कई श्रम कानूनों को वापस छीनना चाहती है। प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मजदूर अपनी अस्तित्व की यह लड़ाई आज नहीं लड़ेगा तो फिर कभी नहीं लड़ पाएगा, इसलिए गली-मोहल्ले से लेकर गाँव तक जन जागरण अभियान चलाया जाना चाहिए।




क्षेत्रीय संगठन मंत्री सी वी राजेश ने मजदूरों से 26 दिसंबर की जयपुर रैली में बड़ी संख्या में पहुँचने का आग्रह किया, क्योंकि भारतीय मजदूर संघ देश का सबसे बड़ा संगठन होने के नाते इस अधिकार की लड़ाई को पूरी ताकत से लड़ेगा। बैठक में रैली का लक्ष्य 1,55,000 मजदूरों की उपस्थिति रखा गया, जिसकी पूर्ति के लिए प्रवास कार्यक्रम भी तय किए गए। इसके अतिरिक्त, 6, 7 एवं 8 फरवरी 2026 को जगन्नाथपुरी में होने वाले अखिल भारतीय अधिवेशन की जानकारी भी दी गई। बैठक की अध्यक्षता क्रमशः गौरीशंकर व्यास और प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी ने की, और इसका संचालन प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने किया। इस दौरान बाड़मेर और चौहटन के विधायकों ने भी मजदूरों के संघर्ष में स्वयं को साथी बताया।




