बीकानेर शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बांधी राखी



बीकानेर, 7 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बीकानेर शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने आज जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राखी बांधी और रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दीं।
यह अवसर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के सभी जिला अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान आया, जिसमें सुमन छाजेड़ ने भी भाग लिया। बैठक में संगठनात्मक बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। इसके साथ ही, राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की कार्ययोजना पर भी विस्तृत विमर्श हुआ।




मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि राखी बांधने के बाद सुमन छाजेड़ ने मुख्यमंत्री का मुंह मीठा करवाकर उन्हें रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह मुलाकात संगठनात्मक मजबूती और जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर केंद्रित रही।

