गंगनहर के 100 वर्ष पूरे होने पर बीकानेर संभाग में ‘सुशासन के सौ वर्ष’ समारोह


- केंद्रीय मंत्री मेघवाल की पहल पर 2025 से 2027 तक होंगे आयोजन
बीकानेर, 1 नवंबर। बीकानेर संभाग में गंगनहर के शिलान्यास और निर्माण कार्य के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘गंगनहर: सुशासन के 100 वर्ष’ नामक राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की पहल पर आयोजित होने वाले इस महोत्सव की शुरुआत 5 दिसंबर 2025 को फिरोजपुर (पंजाब) से होगी, जहाँ महाराजा गंगासिंह ने शिलान्यास किया था, और समापन 26 अक्टूबर 2027 को श्रीगंगानगर के शिवपुर हैड पर होगा। मेघवाल ने शनिवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में पहली बैठक लेकर अधिकारियों को इस आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।




केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गंगनहर ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू जैसे क्षेत्रों को ‘हरित पट्टी’ और ‘अन्न भंडार’ के रूप में नई पहचान दी है। इस उपलब्धि के 100 वर्ष पूरे होने पर संभाग भर में भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें आगामी 100 वर्ष के विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा और आमजन से सुझाव भी लिए जाएंगे। इस समारोह के दौरान सौ साल के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले 300 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। हनुमानगढ़ में संभाग में रहकर उपलब्धि हासिल करने वाले 100 विशिष्ट व्यक्तियों का, बीकानेर में संभाग का नाम रोशन करने वाले 100 लोगों का, और चूरू में कृषि की नवीन तकनीकों को अपनाने वाले 100 किसानों का सम्मान किया जाएगा। समारोह के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और संभाग स्तर पर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटियाँ गठित की गई हैं।











