बीकानेर दवा विक्रेता संघ द्वारा भाजपा महामंत्री कौशल शर्मा का सम्मान


बीकानेर, 1 अगस्त। बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बीकानेर जिला के नवनियुक्त महामंत्री श्री कौशल शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया। यह सम्मान शर्मा को भाजपा में उनके संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका, समर्पण और समाज हित में निरंतर प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। संघ के सभी सदस्यों ने इस नई नियुक्ति के लिए भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कौशल शर्मा को बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।



