बीकानेर के 15 सरकारी समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के 33 में से 24 इंटर्न
बीकानेर, 18 सितंबर। रोजगार कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले इंटर्न्स का सघन जांच अभियान गुरुवार को भी जारी रहा।
उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि लूणकरणसर तहसील के विभिन्न विद्यालयों तथा चिकित्सा संस्थान में भौतिक सत्यापन टीम द्वारा औचक निरीक्षक किया गया। तहसील में स्थित पीपेरा, सहनीवाला, बडेरण, सुरनाणा, रोझां तथा फूलदेसर के आठ विद्यालयों तथा एक पीएचसी में इंटर्नशिप करने वाले आशार्थियों का उपस्थिति पंजिका से भौतिक सत्यापन किया गया।
भौतिक सत्यापन में इंटर्नशिप कर रहे 33 में से 24 प्रार्थी अनुपस्थित मिले तथा 17 इंटर्न्स विगत कईं दिनों या पूरे सितम्बर में अनुपस्थित पाए गए। इनमें राउप्रावि सहनीवाला में 3, फूलदेसर में 2, राउमावि बडेरण में 3, रोझां में 3, सुरनाणा में 3 इन्टर्न्स अनुपस्थित मिले। राउमावि पीपेरा तथा पीएचसी सुरनाणा में सभी इंटर्न्स अनुपस्थित पाए गए। लगातार अनुपस्थित चल रहे प्रार्थियों का बेरोजगार भत्ता बन्द करने की कार्यवाही की जा रही है। इन सभी इंटर्न्स के ऑनलाईन दस्तावेजों का रिकॉर्ड से मिलान किया जाएगा तथा अनियमितता पाये जाने अथवा कूटरचित दस्तावेज अपलोड पाए जाने पर सम्बन्धित प्रार्थी से बेरोजगारी भत्ता राशि की वसूली अथवा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
मित्तल ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा सघन अभियान चलाकर लगातार भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंनें कहा कि जिन विभागों में भी बेरोजगारी भत्ते के लिए इंटर्नशिप हेतु आशार्थी भेजे जा रहें हैं, वहां के कार्यालय अध्यक्ष इन्टर्न्स से सम्बन्धित दस्तावेज संधारित करवाएं तथा समय-समय पर स्वयं जांच करें। सत्यापन में इंटर्न्स के लगातार अनुपस्थित रहने के काफी मामले मिल रहे हैं, जिससे प्रतीत होता है कि कार्यालयाध्यक्षों द्वारा पूर्ण निगरानी नहीं रखी जा रही है।
इससे पूर्व भी रोजगार कार्यालय द्वारा किये गये औचक निरीक्षणों में समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था कि भौतिक सत्यापन में पाई गई अनियमितता में किसी भी राजकीय कार्मिक के संलिप्त होने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रकरण सम्बन्धित उच्चाधिकारियों तथा योजना के नोडल अधिकारी जिला कलक्टर के ध्यान में लाया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के अपात्र आशार्थियों की छंटनी में सहयोग करें, जिससे अन्य पात्र आशार्थी, जो कि वेटिंग लिस्ट में हैं, उन्हें योजना का लाभ मिल सके। उन्होंनें बताया कि अनुचित तरीके से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित करने का योजना में प्रावधान है।
===================
नाडा और शिवनगर में शिविर आयोजित, विधायक ने लिया जायजा*
बीकानेर, 18 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिवस गुरुवार को ग्राम पंचायत नाडा एवं शिवनगर में ग्रामीण सेवा शिविर हुआ।
खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने शिविर का निरीक्षण किया और केंद तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए कहा।
शिविर प्रभारी श्रीमती दिव्या विश्नोई ने बताया कि शिविर में खाद्य सुरक्षा से सम्बंधित 50 से अधिक आवेदनों का निस्तारित किया गया। 98 वर्षीया वृद्धा वलायत के पेंशन आवेदन करवाकर पीपीओ जारी करवाया गया। शिविर में 16 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे।
====================
ग्रामीण क्षेत्र की पहली डायलिसिस मशीन का उद्घाटन डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने सीएचसी छत्तरगढ़ में किया
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार शिविर का किया अवलोकन
बीकानेर, 18 सितंबर। बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र की पहली डायलिसिस मशीन का उद्घाटन खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छत्तरगढ़ में गुरुवार को किया। अब इस क्षेत्र के किडनी रोगियों को घर के नजदीक ही निशुल्क डायलिसिस सेवा का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पवन शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश मीणा सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। डॉ. मेघवाल द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने सेवाओं का जायजा लेते हुए आवश्यकता अनुसार सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ शिविर का उद्घाटन कर दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया। शिविरों के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के साथ अधिक से अधिक महिलाओं को इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बीकानेर, 18 सितंबर। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में बाल अधिकारों की जागरूकता के क्रम में श्रीडूंगरगढ़ के श्रीमती रूपा देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान गुरुवार को आयोजित किया गया। इसके तहत बालक-बालिकाओं को गुड टच-बेड टच, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बाल नशा, पोक्सो एक्ट की जानकारी दी गई।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास ने इन सामाजिक बुराइयों के दुष्परिणाम पर प्रभाव डाला तथा इससे जुड़े विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया। सदस्य जन्मेजय व्यास ने बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी और बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई। किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्रीमती किरण गौड़ ने किशोर न्याय अधिनियम और पोक्सो अधिनियम के बारे में बताया। चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक प्रवेश आचार्य ने चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी तथा टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन सरिता राठौड़ ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य उमाशंकर सारण, रिया सेन, सुमन मेहरा, लक्ष्मी नारायण स्वामी आदि मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न शपथ पत्र भरवाए गए।
==================
सुरक्षा चक्र कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
बीकानेर, 18 सितंबर। महिला अधिकारिता विभाग तथा राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय सुरक्षा चक्र कार्यक्रम आरएसी की तीसरी बटालियन में आयोजित किया गया। विभिन्न अपराधों से बचाव, आत्मरक्षा और विधिक जागरूकता के लिए महारानी स्कूल की 50 बालिकाओं का चयन किया गया तथा उन्हें आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण का उद्देश्य बालिकों को आवश्यक कौशल प्रदान करना, सुरक्षा की भावना बढ़ाना और आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना है। इसके लिए बालिकाओं को आत्मरक्षा के आवश्यक कौशल का व्यावहारिक अभ्यास करवाया गया और जरूरी टिप्स दिए गए। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई। इनमें पासवर्ड सुरक्षा, ऑनलाइन सुरक्षा, डिवाइस सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हुई तथा फिशिंग ईमेल, सार्वजनिक वाईफाई, सोशल मीडिया सावधानी तथा नकली सोशल मीडिया प्रोफाइल से बचाव के बारे में बताया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया ने बालिकाओं को पोक्सो एक्ट की जानकारी दी तथा इसके प्रावधानों के बारे में बताया। चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की तथा पुलिस बटालियन द्वारा सेना में भर्ती के लिए आवश्यक तैयारी के बारे में बताया। महिला अधिकारिता की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 23 से 26 सितंबर तक गुरुद्वारा स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। पीएसएसके से कविता हुरकट ने आभार जताया।
===========

pop ronak

दीपावली पर अस्थाई फायर वर्क्स अनुज्ञापत्र के लिए आवेदन, शुक्रवार तक हो सकेंगे आवेदन
बीकानेर, 18 सितंबर। दीपावली पर अस्थाई फायरवर्क्स (केवल ग्रीन आतिशबाजी) के लिए शहरी क्षेत्र के इच्छुक आवेदक शुक्रवार (19 सितंबर) तक निर्धारित आवेदन-पत्र भर कर, आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर जिला कलेक्टर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
प्रभारी अधिकारी न्याय शाखा (कलेक्ट्रेट) एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) रमेश देव ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र पुलिस थाना-नयाशहर, कोतवाली, कोटगेट, सदर, गंगाशहर, जेएनवीसी, बीछवाल, मुक्ताप्रसाद के अलावा शेष सभी आवेदकों को आवेदन के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय में सम्पर्क करना होगा। बीकानेर शहर के अत्यंत भीड़ भाड़ वाले बाजार यथा स्टेशन रोड, केईएम रोड, कोटगेट, फड़ बाजार, सट्टा बाजार, तोलियासर भैरूंजी की गली, बड़ा बाजार, बैदो का चौक इत्यादि क्षेत्रों के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों से जांच उपरांत उपयुक्त पाए जाने पर ही नियमानुसार अस्थाई फायर वर्क्स अनुज्ञा पत्र जारी किया जाएगा।

संलग्न करने होंगे यह दस्तावेज
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र एई-5 सभी कॉलम स्पष्ट रूप से भरे हुए हों, आवेदक की चार पासपोर्ट साईज नवीनतम फोटो, जन्म प्रमाण पत्र के सम्बद्ध दस्तावेज की स्वहस्ताक्षरित प्रति (यथा जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं की मार्क शीट, पैन कार्ड की प्रति, ड्राईविंग लाईसेंस की प्रति), पहचान पत्र संबंधित दस्तावेज (आधार कार्ड व वोटर आईडी की स्व हस्ताक्षरित प्रति), आवेदक द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र (50 रुपए स्टाम्प पर नोटरी द्वारा सत्यापित), दुकान के मालिकाना हक के संबंध में दस्तावेज (यथा दुकान का पट्टा या किरायेनामे की स्व-हस्ताक्षरित प्रमाणित प्रति) किरायेनामे की स्थिति में किरायनामा निर्धारित स्टाम्प पर संपादित हो एवं 31 अक्टूबर 2025 तक वैध होना चाहिए, दुकान की किराये की स्थिति में दुकान मालिक का सहमति पत्र (शपथ पत्र पर), पूर्व में जारी अस्थाई फायर वर्क्स अनुज्ञापत्र (यदि हो), आवेदित स्थल एवं उसके आस पास के स्थान दर्शाता हुए ब्ल्यू प्रिंट (4 कॉपी में), निर्धारित चैक लिस्ट पूर्ण भरी हुई एवं आवेदक द्वारा हस्ताक्षरित (प्रारूप सी-1) दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ (3 कॉपी में) प्रस्तुत करनी होगी।
===============
म्यूजियम के कार्मिकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
बीकानेर, 18 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पुरातत्व विभाग द्वारा मनाए जा रहे सांस्कृतिक सृजन पखवाड़े के तहत गंगा राजकीय संग्रहालय और अन्य संरक्षित स्मारकों की साफ-सफाई की गई। संग्रहालय अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने बताया कि इसमें संग्रहालय में पदस्थापित सभी कार्मिकों ने भाीदारी निभाई तथा साफ-सफाई करने के साथ स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली गई। संग्रहालय अध्यक्ष ने कार्मिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया तथा अपने घर और आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी पहल से हम समूचे देश को साफ-सुथरा और स्वच्छ बना सकते हैं। संग्रहालय अध्यक्ष ने बताया कि स्वच्छता की यह मुहीम पूरे पखवाड़े अनवरत रूप से चलती रहेगी।
=============================

रिक्त और नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र होंगे जारी, आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, 18 सितम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए दिशा-निर्देशों के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए सशुल्क आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला रसद अधिकारी स्वाति शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र आगामी 27 अक्टूबर सायं 5 बजे तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय से (राजकीय अवकाश को छोड़कर) 100 रुपए का भारती पोस्टल ऑर्डर, जिला रसद अधिकारी बीकानेर के पक्ष में प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर के आचार्यों का चौक वार्ड 59, सिटी आॅफिस के पास लंका पिरोल वार्ड 61, सिंगियों का चौक बड़ा बजार वार्ड 61, फरसोलाई नत्थूसर गेट के अंदर वार्ड 59, ग्राम शेरेरा, मेहरासर और जगदेववाला की नवसृजित तथा दाउदसर और जामसर की रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) नरेश शर्मा ने बताया कि नोखा के टांट, धूपालिया, बिलनियासर, किशनासर और कंवलीसर, कोलायत की राणसा, गणपतपुरा, गुलामवाला, शिम्भु का भुर्ज और कोलायत, पूगल के पार्वती तलाई और फलावंली के अलावाा खाूवाला के ग्राम संझरवाला में नवृसजित दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
=============
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने लॉन्च किया जनमनरेगा ऐप
घर बैठे ले सकेंगें कार्यों की जानकारी, दे सकेंगे फीडबैक
बीकानेर, 18 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजना में पारदर्शिता बढ़ाने योजना के तहत सृजित परिसंपत्तियों तथा अन्य जानकारियां आम जनता तक आसानी से उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जनमनरेगा ऐप विकसित किया गया है। इस ऐप के माध्यम से आमजन मनरेगा से संबंधित कार्यों को देख सकेंगे। अपना फीडबैक भी दे सकेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार इस ऐप को अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारी, गैर सरकारी संस्थान, मनरेगा श्रमिकों तथा आमजन को अधिक से अधिक डाउनलोड करवाया जाएगा। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने जिले की समस्त पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के अधिकारियों और कर्मचारियों को यह ऐप डाउनलोड करने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की मंशा के अनुरूप मनरेगा कार्यो की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने और उनका फीडबैक लेने के उद्देश्य से जननरेगा ऐप विकसित किया गया है। ऐप से आमजन कार्यों की स्थिति, मजदूरों की जानकारी भुगतान और शिकायतों पर की गई कार्यवाही की जानकारी ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यो में और अधिक पारदर्शिता और जवाब देने के लिए यह पहल की गई है। इससे आमजन अपने मोबाइल पर समस्त जानकारियां देख सकेंगे और किसी प्रकार की अनियमितता का तुरंत फीडबैक भी दिया जा सकेगा। इससे योजना के क्रियान्वयन में और अधिक तेजी आएगी।
=======
‘’रंग दे जयपुर’’ की तर्ज पर जिले में ‘’रंग दे बीकाणा’” अभियान की शुरुआत
जिला प्रभारी सचिव ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज से किया अभियान का शुभारंभ
”रंग दे बीकाणा” पोस्टर का भी किया गया विमोचन
शहर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई देने की कवायद
बीकानेर, 18 सितम्बर। शहर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई देने के लिए बुधवार को जिला मुख्यालय पर ‘रंग दे बीकाणा’ अभियान की शुरुआत हुई। जिला प्रभारी सचिव व शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज से इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रभारी सचिव श्री कुणाल समेत जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, नगर निगम कमिश्नर श्री मंयक मनीष ने कॉलेज की दीवार पर लिखे ”रंग दे बीकाणा अभियान” अक्षरों में रंग भरा। इस दौरान अतिथियों ने ”रंग दे बीकाणा” पोस्टर का विमोचन भी किया।
जिला प्रभारी सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने इस अवसर पर कहा कि यह अभियान केवल वॉल पेंटिंग नहीं है बल्कि सामुदायिक सहभागिता से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ साथ सांस्कृतिक धरोहर को बचाने की कवायद भी है।इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। पेंटिंग के बाद दीवार अगर सुंदर लग रही है तो उस पर थूकें नहीं,गंदगी ना करें। हमें शहर की धरोहर को बचा कर रखना है।
नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले में यह अभियान जिला प्रशासन, नगर निगम और बीडीए की ओर से कॉन्ट्री फाउंडेशन के सहयोग से सीएसआर फंड से चलाया जाएगा। नगर निगम की हेरिटेज सेल इसे संचालित करेगी। प्रथम फेज में जिला मुख्यालय की करीब 10 हजार वर्ग फीट दीवारों को आगामी तीन महीनों में विभिन्न संदेशवाहक चित्रकारी जैसे पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, खेलकूद, मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता, फिटनेस इत्यादि संदेश से रंगा जाएगा। प्रथम फेज में PBM अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, डूंगर कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय इत्यादि की दीवारों को शामिल किया गया है।
कॉन्ट्री फाउंडेशन के संस्थापक श्री रोहित अग्रवाल ने बताया कि अभियान में एनजीओ, स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं, आर्टिस्ट, सिटीजन भी शामिल होंगे। वाट्सअप ग्रुप पर आर्टिस्ट पूल बनाकर इन सबको जोड़ा जाएगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2017 में गांधी जयंती के अवसर पर ”रंग दे जयपुर” अभियान की शुरूआत की गई थी। जिसमें करीब 10,000 वॉलंटियर्स और 1,000 आर्टिस्ट्स और सिटिजन के सहयोग से दीवारों को सजाया गया था। उसी की तर्ज पर रंग दे बीकाणा अभियान शुरू किया गया है।
इस दौरान सीईओ जिला परिषद श्री सोहनलाल, टीओ श्री धीरज जोशी, सीडीईओ श्री महेन्द्र शर्मा, एडीपीसी श्री कृष्ण कुमार बिश्नोई, मलंग फाउंडेशन के श्री गोपाल, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती दीप्ति कश्यप व अन्य स्टाफ में श्रीमती नीलम राजपुरोहित, श्रीमती सुशीला बाटन, श्री अरूण बाकोलिया, श्रीमती भूमिका परमार, श्रीमती वंदना खट्टर समेत बड़ी संख्या में कॉलेज स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। सभी ने कॉलेज की दीवार पर पेंटिंग भी की।
==========
एक पेड़ मां के नाम अभियान: सेवा पखवाड़े के तहत कोलायत की लव कुश वाटिका में लगाए पांच हजार पौधे, रोहिड़ा के एक हजार पौधों का हुआ रोपण
बीकानेर, 18 सितंबर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान बीकानेर वन मंडल के कोलायत स्थित लव कुश वाटिका में एक साथ पांच हजार पौधे लगाए गए। इनमें रोहिड़ा के एक हजार पौधों का रोपण किया गया।
उपवन संरक्षक श्री लखन सिंह ने बताया कि ‘मारवाड़ टीक’ के नाम से पहचाने जाने वाला यह पौधा जिले की सांस्कृतिक और पारिस्थितिकी पहचान है। रोहिड़ा का इतनी बड़े स्तर पर एक ही दिन और एक ही स्थान पर पौधारोपण पहली बार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रभारी सचिव ने एक हेक्टेयर क्षेत्र में रोहिड़ा का समर्पित ब्लॉक विकसित करने के निर्देश दिए थे। जिला कलेक्टर ने पंच गौरव में शामिल रोहिड़ा के लिए ऐसी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था।
उन्होंने बताया कि भविष्य में इस वाटिका में रोहिड़ा के केसरिया फूल खिलेंगे, तो यह स्थान पर्यावरणीय दृष्टि के साथ सौंदर्य और सांस्कृतिक महत्व की दृष्टि से भी अद्वितीय बनेगा। शेष पौधों में मुख्य रूप से राज्य वृक्ष खेजड़ी तथा अन्य देशी प्रजातियों के पौधे लगाए गए।खेजड़ी मरुस्थलीय स्थिति का आधार स्तंभ और राजस्थान के ग्रामीण जीवन का अभिनव अंग माना जाता है। इसके अतिरिक्त गंभीर रूप से संकटग्रस्त औषधि प्रजाति गुग्गुल के पौधे भी बड़ी संख्या में लगाए गए, जो जैव विविधता संरक्षण और औषधीय महत्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि लव कुश वाटिका केवल पौधारोपण स्थल नहीं बल्कि प्रकृति संरक्षण जैव विविधता संवर्धन और मरुस्थलीय पारिस्थितिकी के अध्ययन का केंद्र बनेगा। लवकुश वाटिका कोलायत में सेवा पखवाड़े के दौरान इन पौधों के रोपण के साथ जिले में पर्यावरण जागरूकता, सेवा भाव और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का जीवंत उदाहरण दिया गया। यह पहला आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित धरोहर सिद्ध होगी और भविष्य में बीकानेर की पहचान को और अधिक सशक्त बनाएगी।
उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान वन मंडल की विभिन्न नर्सरियों में साफ-सफाई और पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।
========
शुक्रवार को इन स्थानों पर होंगे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर
बीकानेर,18 सितंबर। ग्रामीण सेवा शिविर के तहत शुक्रवार को बीकानेर के जलालसर व लाखूसर में, लूणकरणसर के काकड़वाला व भीखनेरा में, श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर व आडसर में, कोलायत के हदां व खाखूसर में, बज्जू के राववाला व छिला कश्मीर में, खाजूवाला के 14 बीडी व 20 बीडी में, पूगल के भुट्टों का कुआं व अमरपुरा में, छतरगढ़ के 3 आरजेडी ससारदेसर व खारवाली में, नोखा के झाड़ेली व थावरिया में तथा पांचू के भादला व चिताणा में शिविर आयोजित होंगे। इसी क्रम में शहरी सेवा शिविर के तहत शुक्रवार को वार्ड नंबर 51,52 व 53 का शिविर दीनदयाल सर्किल स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित किए जाएंगे।
========
राजस्थान रेरा की कार्यशाला आयोजित: राजस्थान रियल एस्टेट नियमों और प्रक्रियाओं की दी जानकारी दी
बीकानेर, 18 सितंबर। राजस्थान रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) द्वारा गुरुवार को जिला परिषद सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
राजस्थान रेरा की सदस्य श्रीमती रश्मि गुप्ता ने राजस्थान रियल एस्टेट नियमों और प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी। कार्यशाला में जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष तथा सचिव श्री कुलराज मीना मौजूद रहे। राजस्थान रेरा के डिप्टी रजिस्ट्रार श्री पुनीत कपूर ने रेरा राजस्थान, सूचना, अनुपालन और विकास प्राधिकरणों, यूआईटी और यूएलबी की भूमिकाओं पर चर्चा की। कार्यशाला में विभिन्न डेवलपर्स और संभाग के डीएलबी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि खरीदारों के अधिकारों की सुरक्षा और रियल एस्टेट निवेश को रेगुलेटरी मापदंडों के अंतर्गत बढ़ावा देना, रियल एस्टेट संचालन में निष्पक्ष प्रक्रिया को बढ़ाना, रियल एस्टेट संचालन और विवाद समाधान में एकरूपता लाना तथा परियोजनाओं को समय पर पूरा करना और खरीदारों एवं प्रमोटरों के बीच उत्पन्न कानूनी विवादों का समाधान करना रेरा का मुख्य दायित्व है। उन्होंने बताया कि राजस्थान की 41 जिलों में कुल 3 हजार 609 रेरा पंजीकृत परियोजनाएं हैं। इनमें जयपुर, कोटा, जोधपुर, अलवर और सीकर प्रथम पांच पायदान पर हैं। इसी श्रृंखला में बीकानेर संभाग में श्रीगंगानगर की 164, बीकानेर की 46, हनुमानगढ़ की 12 तथा चूरू की 6 परियोजनाएं रेरा पंजीकृत हैं।
रेरा पंजीकरण से पूर्व प्रतिबंधों की दी जानकारी
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि रेरा पंजीकरण से पूर्व किसी भी प्रोजेक्ट के विज्ञापन, बुकिंग या बिक्री गतिविधि शुरू नहीं की जा सकती। पंजीकरण होने तक प्री लॉन्च और विज्ञापन भी प्रतिबंधित हैं। उन्होंने रेरा पंजीकरण की आवश्यकता और इसकी प्रक्रिया के बारे में बताया तथा ऑनलाइन आवेदन, अनुमोदन, अपलोड करने तथा इसके लिए आवश्यक वित्तीय और कानूनी दस्तावेजों की जानकारी दी।
पंजीकरण डेवलपर्स और प्रमोटर्स के लिए लाभदायक
श्रीमती गुप्ता ने कहा कि रेरा पंजीकरण डेवलपर्स और प्रमोटर्स के लिए वित्तीय रूप से भी लाभदायक है। पंजीकरण पश्चात खरीदार के विश्वास में वृद्धि होती है। पेमेंट शेड्यूल की पारदर्शिता बनी रहती है तथा किसी प्रकार की परेशानी होने पर कानूनी और वित्तीय सहायता की राह खुली रहती है।
रेरा एक्ट की पालना नहीं करना कानूनन अपराध
श्रीमती गुप्ता ने बताया कि रेरा एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं करवाना कानूनी अपराध है। गैर पंजीकरण पर परियोजना लागत का 10 प्रतिशत, गलत जानकारी, रेरा आदेशों के उल्लंघन तथा अन्य उल्लंघन पर 5 प्रतिशत जुर्माने के साथ इनके बार-बार उल्लंघन पर 3 वर्ष तक की सजा की प्रावधान है।

प्रावधानों की जानकारी से होगी सहूलियत
जिला कलेक्टर ने कहा कि रेरा की वर्कशॉप आयोजित होने से बीकानेर संभाग के डीएलबी प्रतिनिधियों और डेवलपर्स को इसके कानून और प्रावधानों की जानकारी होगी जो कि दोनों पक्षों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर भी इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस दौरान डेवलपर्स ने अपनी जिज्ञासाएं रखीं, जिनका जवाब श्रीमती गुप्ता ने दिया। बीडीए के निदेशक (आयोजना) श्री पुनीत शर्मा ने आगंतुकों का आभार जताया।
================
बीकानेर विकास प्राधिकऱण से वार्ड 37 को मिली पार्क की सौगात, लालगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने खाली भूमि पर बना पार्क
बीकानेर, 18 सितंबर। बीकानेर विकास प्राधिकरण ने लालगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने वार्ड नं. 37 स्थित रिक्त भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त करवाकर स्थानीय नागरिकों और यात्रियों की सुविधा हेतु एक पार्क विकसित किया गया है। बीडीए की इस पहल ने न केवल क्षेत्र की सूरत बदली है, बल्कि आसपास के निवासियों को स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण भी प्रदान किया है।
बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पार्क निर्माण पर अब तक लगभग 40 लाख रुपये का व्यय किया जा चुका है। गुरुवार को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का कार्यादेश जारी कर इस कार्य को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।
बीडीए उपायुक्त श्री कुणाल राहड़ ने बताया कि इस पार्क के निर्माण से न केवल कॉलोनी वासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्री भी इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थलों का विकास निरंतर कर रहा है।पूर्व में जहां यह भूमि अव्यवस्थित पड़ी थी और अवैध कब्जों की समस्या बनी रहती थी, वहीं अब यह क्षेत्र एक आकर्षण स्थल में बदल गया है।
========
आमजन के लाभदायक साबित हो रहे शिविर, मौके पर मिल रही राहत, लाभार्थी जता रहे मुख्यमंत्री का आभार
बीकानेर, 18 सितंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल पर आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविर ग्रामवासियों के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीणों के द्वार तक पहुंचकर उन्हें राहत दे रहे हैं, तो ग्रामीण मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का धन्यवाद देते नहीं थक रहे।
गुरुवार को ऐसे कई दृश्य देखने को मिले, जब अधिकारियों ने देखते-ही-देखते ग्रामीणों के छोटे-बड़े काम कर उन्हें राहत दी। जालवाली में बसाई पत्नी भंवरू खान ने बताया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना भौतिक सत्यापन नहीं होने के कारण बंद हो गई थी। उसने बताया कि पेंशन उसके बुढ़ापे का सम्बल है। इसे देखते हुए शिविर में मौके पर ही बसाई के जीवित होने व पात्रता की पुष्टि कर, वृद्धावस्था पेंशन चालू की गई। इसी प्रकार 80 वर्षीय जालवाली निवास शाबो पत्नी करीम खान ने बताया कि सत्यापन नहीं होने की तकनीकी समस्या के कारण उसकी विधवा पेंशन बंद थी। इसे भी शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए चालू कर दिया गया। शाबो जो अब बकाया पेंशन का भुगतान भी मिल सकेगा।
शांति को मिली पेंशन योजना की जानकारी, शुरू हुई पेंशन
इसी श्रृंखला में ग्राम पंचायत जामसर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में शांति के लिए संबल लाया। उपखंड अधिकारी महिमा कसाना ने बताया कि शांति पिछले कुछ वर्षों से वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता रखती है, लेकिन जानकारी के अभाव में योजना के लाभ से वंचित रहे। शिविर में आने पर हरिप्रसाद व शांति का मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजनांतर्गत आवेदन किया गया। अब उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल पाएगा और यह राशि उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगी।
हाथोंहाथ मिला जन्म प्रमाण पत्र
इसी श्रृंखला में शिविर में आए जामसर निवासी मांगीलाल ने बताया कि उनके पुत्र सुनील का जन्म वर्ष 2009 में हुआ, लेकिन अब तक उसके जन्म का प्रमाण पत्र नहीं बना हुआ है। इस कारण से अब तक उसका नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ पाया है। इसके लिए उसने शिविर में तहसीलदार को जन्म प्रमाण पत्र का आज्ञा पत्र जारी करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
शिविर प्रभारी ने संबंधित कार्मिक को त्वरित मांगीलाल के पुत्र सुनील के जन्म प्रमाण पत्र का आज्ञा पत्र मौके पर जारी करने के निर्देश दिए, जिससे मांगीलाल की समस्या का तत्काल समाधान हुआ।
अवरूद्ध रास्ते का मौके पर हुआ समाधान
सेवा पखवाड़े के पहले दिन बुधवार को रावनेरी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान राजस्व ग्राम मण्डाल रावलोतान व चक मण्डालबन्ध की सीमा पर कदीमी रास्ता मौका पर खुलवाया गया। बंद रास्ते के कारण किसानों को अत्यधिक परेशानी हो रही थी। किसानों को और विशेष तौर से स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने के लिए 14 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी। पूर्व में ग्राम वासियों द्वारा कई बार रास्ते को चालू करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए। जिस पर संबंधित पटवारी, भू.अ.नि. व नायब तहसीलदार की टीम द्वारा मौका पर रास्ते को खुलवाया भी गया था, लेकिन लोगों द्वारा पुनः इस रास्ता को अवरूद्ध कर दिया गया था।
शिविर के दौरान ग्राम वासियों ने उपखंड अधिकारी कोलायत को रास्ता खुलवाने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा। उसके बाद तत्काल रूप से रास्ता खुलवाने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार कोलायत के नेतृत्व में संबंधित पटवारी हल्का व भू.अ.नि.की टीम एवं पुलिस बल सहित मौके पर ही रास्ता को चालू करवाया गया।
विद्युत संबंधी समस्याओं का हुआ प्रभावी समाधान
पूगल के ग्राम तख्तपुरा में बुधवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ने ग्रामीणों की विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति से जुड़ी कठिनाइयों को प्रमुखता से उठाया। विशेष रूप से जर्जर पोलों और ढीले तारों की स्थिति ने लंबे समय से ग्रामीणों को परेशान कर रखा था। शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार विद्युत विभाग की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 डीएल एवं 5 टीएम क्षेत्रों में ढीले और लटके हुए तारों को कसवाया। साथ ही आवश्यकतानुसार नवीन पोल स्थापित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *