बीकानेर के सरकारी समाचार: मंत्री की जनसुनवाई, आपदा प्रबंधन पर सीएम का जोर और खाद्य सुरक्षा में प्रगति


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा हेमेरा में करेंगे जनसुनवाई
बीकानेर, 30 जुलाई: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा गुरुवार, 31 जुलाई को हेमेरा ग्राम पंचायत में दोपहर 12 बजे से सायं 6:30 बजे तक जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। श्री गोदारा सायं 7 बजे हेमेरा में नवनिर्मित 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण भी करेंगे, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बेहतर होने की उम्मीद है।




उपभोक्ता संरक्षण और खाद्य सुरक्षा समितियों की समीक्षा बैठक
बीकानेर, 30 जुलाई: जिला उपभोक्ता संरक्षण समिति और जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी संदीप गौड़ ने उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण और लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई सुनिश्चित करने और गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं के उपभोग व जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संचालन से संबंधित विशेष बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने जिले में राशन कार्डों और आधार सीडिंग की स्थिति, खाद्य सुरक्षा में वंचित पात्र परिवारों के नाम जोड़ने, गिव अप अभियान, बोगस एवं फर्जी राशनकार्डों और राशन डीलरों को निरस्त करवाने की जानकारी दी। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों के लाभार्थियों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, ई-केवाईसी, अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग, एलपीजी मैपिंग, गेहूं आवंटन, उठाव और वितरण के बारे में भी बताया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक सुभाष गोदारा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता, उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति के सदस्य योगेश पालीवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


निरंतर बारिश के चलते अधिकारी रहें अलर्ट मोड पर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जयपुर, 30 जुलाई: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में हो रही निरंतर बारिश के मद्देनजर अधिकारियों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री निवास पर आपदा राहत प्रबंधन की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाए। उन्होंने अधिकारियों को जलभराव वाले स्थानों पर सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ काम करने को कहा ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके।
मुख्यमंत्री की आमजन से अपील:
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से बारिश के मौसम में विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने भारी बारिश, आकाशीय बिजली और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए सतर्क रहने, बाढ़ग्रस्त मार्गों, पुलों और तेज बहाव वाले नदी-नालों को पार करने से बचने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 1070 तथा 112 और जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क करने को कहा गया है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अधिकतर बांध, नदियाँ, तालाब और जलाशय लबालब भर चुके हैं। ऐसे में अधिकारियों को जलस्तर संबंधी अपडेट लेते हुए निचले और बाढ़ संभावित इलाकों को सूचीबद्ध कर विशेष निगरानी रखने और आवश्यकतानुसार चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और होमगार्ड के दलों को पर्याप्त संसाधनों के साथ अलर्ट रहने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आमजन की आवाजाही को प्रतिबंधित करने को कहा।
प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक संसाधन एवं सेवाएँ सुचारू रखने के निर्देश:
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कंट्रोल रूम में आई शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने, प्रभावित आमजन और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने, वहाँ शुद्ध पेयजल और नियमित सफाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम, दवाइयों की आपूर्ति और अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा सहायता की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आपदा राहत से जुड़े सभी विभागों को पूरी तैयारी रखने को कहा।
एनएफएसए के 10,750 नए आवेदन स्वीकृत
बीकानेर, 30 जुलाई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार विभाग वंचित लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रहा है। जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत 27,974 नए आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 10,750 आवेदन पत्र स्वीकृत हो चुके हैं। 8,676 आवेदन विभिन्न स्तर पर लंबित हैं, जबकि 9,076 आवेदन उपभोक्ताओं को विभिन्न कारणों से वापस लौटाए गए और 1,292 आवेदन निरस्त किए गए। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी से अब तक NFSA राशनकार्डों में 10,750 नए राशनकार्ड जोड़े गए हैं। वहीं, 1 जनवरी 2024 से अब तक कुल 1,65,753 नाम हटाए गए हैं, जिनमें से 88,759 नाम अपात्र होने के कारण और 76,994 नाम नियत समय में ई-केवाईसी नहीं करवाने के कारण हटाए गए हैं। जिले में कुल 2,94,325 NFSA राशनकार्ड हैं, जिनमें 12,67,181 यूनिट्स हैं, और अब तक 2,90,444 राशनकार्डों (11,64,564 यूनिट्स) की ई-केवाईसी हो चुकी है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि ‘गिव अप’ अभियान के तहत जिले में अब तक 8,333 आवेदन स्वेच्छा से NFSA योजना त्यागने के लिए प्राप्त हुए हैं, जिनमें से कार्यालय द्वारा सभी निस्तारित कर दिए गए हैं। योजना के परित्याग की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है, और उपभोक्ताओं को स्वेच्छा से योजना छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संबंधित प्रवर्तन अधिकारियों और निरीक्षकों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।
नापासर को बनाएंगे साफ सुथरा और स्वच्छ: मंत्री गोदारा के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा जारी
बीकानेर, 30 जुलाई: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार, नापासर नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। बुधवार को गठित विभिन्न टीमों ने नापासर में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े सहित विधायक निधि और अन्य मदों से प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया। खाद्य मंत्री के बीकानेर कार्यालय प्रभारी कृष्ण पारीक ने बताया कि नापासर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से यह पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। मंत्री के निर्देशानुसार, आने वाले 10 दिनों में नगरीय क्षेत्र को पूर्णतया साफ सुथरा बनाया जाएगा। बुधवार को टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में सड़कों की सफाई, स्ट्रीट लाइटों और शौचालयों के रखरखाव का अवलोकन किया।
पारीक ने बताया कि इस दौरान राजीव गांधी स्टेडियम में विधायक निधि से 35 लाख रुपये की लागत से प्रगतिरत कार्यों (पार्क विकसित करना, बैडमिंटन कोर्ट की मरम्मत) का भी अवलोकन किया गया। साथ ही, मुख्य बाजार में बन रहे सार्वजनिक शौचालय और कुम्हार समाज के सामुदायिक भवन के कार्य का भी अवलोकन किया गया। उन्होंने बताया कि नापासर के मुख्य बाजार में विद्युत आपूर्ति के लिए चल रहे अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात कार्यों की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक फीडबैक दिया गया। उन्होंने बताया कि पेयजल से जुड़े कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। मंत्री श्री गोदारा के प्रयासों से कस्बे की आधारभूत सुविधाओं में विस्तार हुआ है, और आने वाले दिनों में क्षेत्र को और अधिक सौगातें दी जाएंगी। इस दौरान रामरतन सुथार, दीनदयाल भाटी, जसवंत दैया, राजाराम ओझा सहित अनेक स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी मौजूद रहे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोडिगी के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत, एडीएम प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
बीकानेर, 30 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम प्रशासन) श्री रामावतार कुमावत ने बुधवार को खाजूवाला तहसील की ग्राम पंचायत माधोडिगी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोडिगी में चल रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायत की। इस पर एडीएम प्रशासन ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) बीकानेर को तुरंत जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रात्रि चौपाल में अन्य शिकायतें और निर्देश – रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने एडीएम प्रशासन को जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डलवाने, टंकी निर्माण करवाने, श्मशान व कब्रिस्तान हेतु भूमि आवंटन करवाने, आवासीय पट्टे बनाने और गौशाला स्वीकृत करवाने से संबंधित कई परिवेदनाएं भी दीं। श्री कुमावत ने इन सभी परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के उपखंड स्तरीय अधिकारियों को अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल से पहले ग्राम पंचायत परिसर में पौधरोपण भी किया गया। जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी श्री पंकज गढ़वाल, विकास अधिकारी (प्रशिक्षु आईएएस) सुश्री स्वाति शर्मा, तहसीलदार कमलेश महरिया, सहित सभी विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
खाजूवाला कार्यालयों का निरीक्षण: तहसील कार्यालय में मिली गंदगी
रात्रि चौपाल से पहले एडीएम प्रशासन श्री कुमावत ने वार्षिक निरीक्षण के तहत खाजूवाला में तहसील कार्यालय, उपकोष कार्यालय और पंचायत समिति कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपकोष कार्यालय में प्राप्त होने वाले बिलों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। पंचायत समिति कार्यालय निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी को जन तकनीकी अधिकारी (जेटीओ) द्वारा फील्ड में किए जाने वाले कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। हालांकि, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुमावत ने खाजूवाला तहसील कार्यालय में साफ-सफाई नहीं होने और भू-अभिलेख रिकॉर्ड व्यवस्थित नहीं होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तहसीलदार को कार्यालय में साफ-सफाई रखने और रिकॉर्ड को व्यवस्थित करवाकर पालना रिपोर्ट पेश करने के लिए कड़े निर्देश दिए।