बीकानेर के सरकारी समाचार


बीकानेर के सरकारी समाचार




मूंगफली खरीद विवाद- फर्जी गिरदावरी पर संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर सख्त



बीकानेर , 27 अक्टूबर। बीकानेर में समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद के लिए ऑनलाइन जारी हुए टोकन में फर्जी गिरदावरी की शिकायतों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कठोर रुख अपनाया है।
संभागीय आयुक्त ने दिए विस्तृत जांच और कार्रवाई के निर्देश
संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों की गिरदावरी की शीघ्र विस्तृत जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में लगातार मूंगफली के टोकन में घोटाले व फर्जी गिरदावरी के समाचार प्रकाशित हो रहे हैं, जिसके कारण किसान समर्थन मूल्य पर विक्रय करने से वंचित रह गए हैं। श्री मीणा ने निर्देश दिए हैं कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित तहसीलदार व पटवारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही, मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए मौके पर वास्तविक फसल बुआई का सत्यापन करके ही टोकन जारी किया जाए। श्रीडूंगरगढ़, लूनकरनसर, कोलायत, खाजूवाला, नोखा व पलाना क्षेत्र के काश्तकार इस अनियमितता से सर्वाधिक प्रभावित हो रहे हैं।
जिला कलेक्टर ने 70 हजार टोकन के भौतिक सत्यापन के दिए आदेश
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने भी इस मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद को लेकर ऑनलाइन जारी हुए सभी 70 हजार टोकन का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश सभी उपखंड अधिकारियों (SDM) को दिए हैं। उन्होंने एसडीएम को गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा सहित स्पष्ट रिपोर्ट भिजवाने को कहा है। जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि गिरदावरी से संबंधित कोई भी शिकायत संबंधित एसडीएम को प्रस्तुत करे, जिस पर तत्काल कार्रवाई होगी। सर्वाधिक शिकायतें नोखा और श्री डूंगरगढ़ तहसील से मिली हैं।
सहकारिता मंत्री का सख्त रवैया, फर्जी रजिस्ट्रेशन निरस्त होंगे
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने जयपुर में खरीद तैयारियों की समीक्षा बैठक में फर्जी गिरदावरी और गलत रजिस्ट्रेशन की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों ने बुवाई के विपरीत फर्जी गिरदावरी दर्ज कराई है, उनके विरुद्ध जिला कलेक्टर द्वारा कार्रवाई की जाए। फर्जी गिरदावरी के आधार पर हुए सभी गलत रजिस्ट्रेशन निरस्त किए जाएं, ताकि वास्तविक किसानों को लाभ मिल सके। गलत रजिस्ट्रेशन करने वाले ई-मित्र संचालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
खाजूवाला विधायक ने मंत्री से मुलाकात कर उठाई मांग
खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने मूंगफली और मूंग की खरीद को लेकर जयपुर में सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक और को-ऑपरेटिव विभाग के एमडी श्री टीकमचंद बोहरा से मुलाकात की। विधायक ने मांग की कि किसानों को उनकी वास्तविक फसल पैदावार के अनुरूप टोकन दिए जाएं। उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है कि अनियमितता को दुरुस्त कर, सही गिरदावरी और विभागीय रिपोर्ट के अनुसार मूंगफली और मूंग के टोकन की आवश्यकता का सही आकलन कर रिपोर्ट विभाग को भिजवाई जाए, जिससे किसानों को राहत मिल सके।
रबी सीजन- डीएपी के स्थान पर एसएसपी और एनपीके उर्वरकों का प्रयोग करें किसान
बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित मासिक तकनीकी कार्यशाला में अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री त्रिलोक कुमार जोशी ने किसानों को रबी सीजन की तिलहन और दलहन फसलों के लिए डीएपी के स्थान पर एसएसपी (सिंगल सुपर फास्फेट) एवं यूरिया, तथा एनपीके उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी।
एसएसपी के लाभ: जोशी ने बताया कि एसएसपी फास्फोरस के साथ 11% सल्फर भी प्रदान करता है, जो तिलहन और दलहन फसलों के लिए अधिक लाभदायक है। उन्होंने कहा कि एक बैग डीएपी की कीमत में तीन बैग एसएसपी खरीदे जा सकते हैं, जिससे कम लागत में अधिक पोषक तत्वों (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, सल्फर) की पूर्ति हो सकती है।
संतुलित पोषण: उन्होंने मृदा की उर्वरा क्षमता बनाए रखने के लिए मृदा परीक्षण के आधार पर एनपीके ग्रेड्स (जैसे 12:32:16, 20:20:0 आदि) के उर्वरक उपयोग करने को अधिक उपयुक्त बताया।
अन्य निर्देश: कृषि वैज्ञानिक अमर सिंह गोदारा ने उन्नत बीजों का उपयोग करने और बीजोपचार करने पर बल दिया। कार्यशाला में खण्ड बीकानेर, चूरू व जैसलमेर के कृषि, उद्यानिकी व आत्मा के अधिकारी तथा कृषि वैज्ञानिकों ने भाग लिया।
खाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर में 19वां जीएसएस स्वीकृत
बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के राजपुरा हुडान में 33/11 केवी क्षमता का जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) स्वीकृत किया गया है। यह सरकार के वर्तमान कार्यकाल में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत होने वाला 19वां जीएसएस है, जिसमें बम्बलू का 220 केवी जीएसएस भी शामिल है।
श्री गोदारा ने कहा कि इन नए जीएसएस के कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी निर्माण कार्यों की नियमित माॅनिटरिंग की जाएगी।
महिला अधिकारिता विभाग द्वारा पेंटिंग ट्रेनिंग कार्यशाला आयोजित
बीकानेर। नारी शक्ति कौशल संवर्धन योजना के तहत जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग द्वारा एशियन पेंट की ट्रेनिंग कार्यशाला सोमवार को उदयरामसर ग्राम पंचायत में शुरू हुई। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि कार्यशाला में 40 बच्चियों को पीपीटी के माध्यम से पेंट की बारीकियां समझाई गईं। जयपुर के ट्रेनर रवि कुशवाहा ने बच्चियों और महिलाओं को आजीविका के नए स्रोतों की जानकारी दी। महिला अधिकारिता सुपरवाइजर श्रीमती रश्मि कल्ला ने कहा कि महिलाएं अपनी कला को निखार और विकसित कर स्वावलंबन की ओर आगे बढ़ सकती हैं।
राजस्थान यूथ आइकॉन पुरस्कार: 15 से 29 वर्ष के युवा कर सकेंगे आवेदन
बीकानेर। युवा मामले एवं खेल विभाग के तत्वावधान में आगामी 12 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्य युवा महोत्सव के साथ राजस्थान यूथ आइकॉन पुरस्कार भी दिया जाएगा। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर श्री रमेश देव ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीयन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय एवं एनसीसी, माय भारत, भारत स्काउट व गाइड सहित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े युवा इसके लिए पात्र हैं।








