बीकानेर सरकारी समाचार बुलेटिन-17 जनवरी 2026

bikaner govt news
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

आजू-गूजा 2.0′ में उमड़ा बच्चों का हुजूम: दूसरे दिन 25 हजार से ज्यादा एंट्री

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 17 जनवरी । जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के नवाचार ‘बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल: आजू-गूजा 2.0’ के दूसरे दिन डॉ. करणी सिंह स्टेडियम बच्चों की चहचहाहट से गूंज उठा। नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने बताया कि शनिवार को रिकॉर्ड 25 हजार से अधिक बच्चों ने शिरकत की।

pop ronak

ट्रैफिक पार्क बना आकर्षण: परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए विशेष ट्रैफिक पार्क में बच्चे पजल गेम के जरिए सड़क सुरक्षा के नियम सीख रहे हैं।

देशभर के कलाकार: बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली से आए 17 फीट ऊंचे जायंट पपेट और कठपुतली कलाकार संध्या की टीम बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

रविवार का खास कार्यक्रम: रविवार को टिडली पिडली मंच पर ‘ड्रम सर्कल’ और कॉन्शियस कॉर्नर पर ‘सॉन्ग राइटिंग’ जैसी 80 से अधिक गतिविधियां आयोजित होंगी।

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने लूणकरणसर को दी करोड़ों की सौगात

लूणकरणसर 17 जनवरी । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

जल जीवन मिशन: सहजरासर में 5.04 करोड़ की लागत से बने उच्च जलाशय और पाइपलाइन का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि अब अंतिम छोर तक नल से जल पहुंच रहा है।

शिक्षा व स्वास्थ्य: गारबदेसर में 74 लाख के नवीन विद्यालय भवन का शिलान्यास और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 40 लाख के आवासों का लोकार्पण किया।

बिजली में मिसाल: आडसर में 3.55 करोड़ के जीएसएस का लोकार्पण करते हुए मंत्री ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में क्षेत्र में 20 नए जीएसएस स्वीकृत हुए हैं, जिससे किसानों को दिन में बिजली मिल रही है।

बज्जू खालसा में गूंजा ‘बाल सुरक्षा संकल्प’ का संदेश

बीकानेर,17 जनवरी। जिला प्रशासन और बाल अधिकारिता विभाग के ‘बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान’ के तहत शनिवार को राजकीय विद्यालय बज्जू खालसा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

अधिकारों की जानकारी: सहायक निदेशक अरुण सिंह शेखावत और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास ने बच्चों को गुड टच-बैड टच, बाल विवाह के कानूनी प्रावधानों और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।

शपथ ग्रहण: चाइल्डलाइन समन्वयक प्रवेश आचार्य ने उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई। समिति सदस्य जन्मेजय व्यास ने बालश्रम को अपराध बताते हुए शिक्षा से जुड़ने का आह्वान किया।

आकाशवाणी की प्रथम महिला उद्घोषिका सरोज भटनागर को दी पुष्पांजलि
बीकानेर 17 जनवरी । आकाशवाणी बीकानेर की प्रथम महिला उद्घोषिका सुश्री सरोज भटनागर की प्रथम पुण्यतिथि पर महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया।

सुरमई श्रद्धांजलि: ज्ञानेश्वर सोनी, डॉ. अशोक शर्मा और राघव स्वामी सहित ख्यातनाम गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी। गणमान्य जनों की उपस्थिति: सरोज भटनागर स्मृति संस्थान के कमल रंगा और नंदकिशोर सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के साहित्यकार, पत्रकार और कलाकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पुष्पांजलि के बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।

रोजगार और सशक्तिकरण की नई पहल

बीकानेर, 17 जनवरी। बीकानेर जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और दिव्यांगजनों को संबल प्रदान करने की दिशा में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहाँ एक ओर संभाग के सबसे बड़े रोजगार मेले की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत लाभार्थियों को वाहन सौंपे गए।

युवा संबल मेला 20 जनवरी को: 35 नामी कंपनियाँ देंगी 7000 से अधिक नौकरियां
बीकानेर में पहली बार संभागीय स्तर पर आयोजित होने वाले ‘युवा संबल मेला-2026’ की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 20 जनवरी को सुबह 10 बजे से लगने वाले इस मेले को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है।

खाद्य मंत्री की अपील: खाद्य मंत्री श्री सुमित गोदारा और जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने और अधिक से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण करवाने का आह्वान किया है।

दिग्गज नियोजक: मेले में मारुति सुजुकी, महिंद्रा और ड्यूरोमाइंड जैसी 35 प्रतिष्ठित कंपनियाँ हिस्सा ले रही हैं, जिन्होंने अब तक 7000 से अधिक रिक्तियों की सूचना विभाग को दी है।

पंजीकरण प्रक्रिया: कनिष्ठ रोजगार अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि युवा पोर्टल rajemployment.rajasthan.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, शैक्षणिक दस्तावेज और दो फोटो लाने अनिवार्य होंगे।

विधायक जेठानन्द व्यास ने दिव्यांग लाभार्थियों को सौंपी स्कूटियाँ
मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास ने शनिवार को पात्र लाभार्थियों को स्कूटियाँ वितरित कीं।

लाभार्थी: बारहगुवाड़ चौक निवासी रामादेवी छंगाणी और सुजानदेसर के अजय भाटी को विधायक द्वारा चाबियाँ सौंपी गईं।

सुगम आवागमन: इस अवसर पर विधायक व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह योजना दिव्यांगजनों के कार्यस्थल तक जाने की राह आसान कर रही है। सरकार का संकल्प है कि विकास की मुख्यधारा में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सबसे पहले राहत मिले।

उपस्थिति: कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार और जिला समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *