बीकानेर के सरकारी समाचार


एक मुश्त समाधान योजना से जुड़े दिशानिर्देश जारी




बीकानेर,19 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड निगम की परियोजना प्रबंधक श्रीमती कविता स्वामी ने बताया कि ऋण चुकाने में राहत के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) 2025-26 के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफचीसी), राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकारा निगम (एनएसटीफडीसी) राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम (एनडीएफडीसी) एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं में स्वीकृत ऋण के ऋणी शामिल होंगे।स्वामी ने बताया कि इन योजनाओं के अंतर्गत 31 मार्च 2024 तक अतिदेय मूलधन के जमा कराने वाले लाभार्थी साधारण ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज की छूट के लिए पात्र होंगे। यह योजना 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी।


उन्होंने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना’ का लाभ लेने के लिए, अतिदेय मूलधन जमा कराने की अवधि 1 मई से 30 सितंबर 2025 तक होगी। योजना की निर्धारित अवधि 1 मई से 30 सितंबर में 31 मार्च 2024 को अतिदेय मूलधन जमा कराने वाले ऋणी का अतिदेय ब्याज एवं शास्ति माफ की जाएगी। एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए 31 मार्च 2024 को अतिदेय मूलधन एवं ब्याज जमा कराने की अवधि 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक होगी। योजना की निर्धारित अवधि 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक मूलंघन एवं ब्याज जमा कराने वाले ऋणी की शास्ति ही माफ की जाएगी। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस योजना में केवल बकाया साधारण ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज की छूट दी जाएगी। अनुजा निगम अथवा आरओबीसीएफसीसी द्वारा 31 मार्च 2024 तक अतिदेय मूलधन के जमा कराने वाले लाभार्थी पर एकमुश्त समाधान योजना लागू होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में बकाया अतिदेय मूलधन अथवा मूल ऋण राशि 30 सितंबर 2025 तक जमा करवाने वाले लाभार्थी एवं आवेदकों की अतिदेय व्याज एवं शारित माफ की जाएगी। इस योजना में अतिदेय मूलधन में किसी प्रकार की छूट दे नहीं होगी। उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अनुजा निमग कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
==========
श्री शिव प्रताप जोशी के व्यक्तित्व कृतित्व पर आधारित पुस्तक ‘एक व्यक्ति, एक विरासत’ का हुआ विमोचन
साहित्य, संस्कार और संघर्ष की त्रिवेणी का सजीव दस्तावेज़ है पुस्तक
बीकानेर, 19 जून। शिव प्रताप जोशी का व्यक्तित्व और कृतित्व साहित्य, संस्कार और संघर्ष की त्रिवेणी का सजीव दस्तावेज़ है। उनके जीवन अनुभवों को संकलित करते हुए पुस्तक के रूप में प्रकाशित करना अच्छा प्रयास है। यह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई रहेगा। मुंबई स्थित बुलियन मार्केट के चेयरमैन रहे शिव प्रताप जोशी की जीवनी पर शिक्षाविद रामजी व्यास द्वारा लिखित पुस्तक ‘एक व्यक्ति, एक विरासत’ के विमोचन के दौरान अतिथियों ने यह उद्गार व्यक्त किए।
बेसिक पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि यह पुस्तक सही मायनों में जीवन दर्शन है। अनेक प्रतिकूलताओं के बावजूद सफलता हासिल करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। शिव प्रताप जोशी ने उस दौर के बीकानेर जैसे छोटे से शहर से निकलकर मुंबई में अपनी विशेष पहचान बनाई। आज के युवाओं को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।
पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश ने कहा कि शिव प्रताप जोशी के जीवन पर आधारित पुस्तक हमें कर्मठता, संघर्ष और सेवा भावना को आत्मसात करने को सीख देती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब मूल्य और आदर्श कमजोर हो रहे हैं। ऐसे में शिव प्रताप जोशी जैसे व्यक्तित्व के जीवन से सीख लेना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत नैतिक स्तंभ का कार्य करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामजी व्यास ने बताया कि पुस्तक उनके नाना शिव प्रताप जोशी के जीवन पर आधारित है। उन्होंने अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया, लेकिन इनसे घबराए नहीं और मुंबई में एक दुकान के काम के साथ जीवन की शुरुआत की तथा बुलियन मार्केट के चेयरमैन बने। उन्होंने कहा कि पुस्तक सिर्फ उनकी जीवनी नहीं, शिव प्रताप जोशी के विचारों, सिद्धांतों और मूल्यों को जीवित रखने का प्रयास है।
कार्यक्रम में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, समाजसेवी राजेश चूरा, राजकीय डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, राजेश रंगा, सोहनलाल जोशी, रामेश्वर जोशी, साहित्यकार मनमोहन सिंह यादव, डॉ. राजनारायण व्यास सहित पत्रकार, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इससे पहले अतिथियों ने पुस्तक का विमोचन किया। स्व. शिव प्रताप जोशी की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
===========
कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय तथा सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के अधिकारियों ने ली बैठक, फील्ड विजिट कर लिया फीडबैक
बीकानेर, 19 जून। भारत सरकार के कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के केंद्रीय नोडल ऑफिसर (सीएनओ) श्री राजीव शंकर तथा सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के तकनीकी अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जल शक्ति अभियान से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल तथा जलग्रहण के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री भूप सिंह सहित जलग्रहण से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सेंट्रल नोडल ऑफिसर ने विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जाना। इनकी गुणवत्ता और समयसीमा की जानकारी ली।
टीम ने जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि से भी मुलाकात की तथा अभियान के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने दुलमेरा में जल जीवन मिशन के तहत करवाए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा इनके संबंध में ग्रामीणों का फीडबैक लिया। इस दौरान जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, ग्रामीण और अधिकारी मौजूद रहे।
==========
बार, होटल और मैरिज पैलेस में अन्य राज्यों की शराब बिकती मिले तो लाइसेंस करें रद्द – डॉ रवि कुमार सुरपुर, संभागीय आयुक्त
राजस्व संग्रहण की प्रगति की समीक्षा को लेकर संभाग स्तरीय बैठक में बोले डॉ रवि कुमार सुरपुर
बीकानेर, 19 जून। संभागीय आयुक्त डॉ रवि कुमार सुरपुर की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व संग्रहण प्रगति की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। संभागीय आयुक्त सभागार में हुई बैठक में डॉ सुरपुर ने खान, परिवहन, आबकारी, स्टेट जीएसटी, स्टांप एंड रजिस्ट्री की पिछले डेढ़ महीनों की समीक्षा करते हुए राजस्व संग्रहण बढ़ाने के निर्देश दिए।
आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए डॉ सुरपूर ने कहा कि बार, होटल और मैरिज पैलेस में अगर अन्य राज्यों की शराब बिकती मिले तो लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करें। होटल और मैरिज गार्डन में बिना ओकेजनल लाइसेंस के शराब की बिक्री ना हो। डॉ सुरपुर ने हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में हरियाणा, पंजाब से आने वाली शराब की अवैध गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही संभाग के सभी जिलों समेत बीकानेर के नोखा, खाजूवाला क्षेत्र में हथकढ़ शराब को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान आरटीओ श्री अनिल पंड्या ने बताया कि तीन नवाचारों ई रवन्ना, ऑडिट पैरा और अनकंपाउंडेट चालान से राजस्व प्राप्ति में बढ़ोतरी हुई है। संभागीय आयुक्त ने इन नवाचारों की जानकारी परिवहन कमिश्नर को देने की बात कही। साथ ही इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकिंग को लेकर जानकारी दी। उन्होने कहा कि ओवरलोड गाड़ियों को चीज करने की कार्रवाई की जा रही है। डीटीओ ने बताया कि ओटीटी को बढ़ाया गया है। खान विभाग के अधिकारियों ने कहा कि खनन के नए परमिट जारी करने के कवायद की जा रही है।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, आरटीओ अनिल पंडया, अतिरिक्त कमिश्नर स्टेट जीएसटी कांति लाल जसोल, डीआईजी स्टांप श्रीमती मनीषा लेघा, एसएमई श्री एन.के.बैरवा, डीटीओ बीकानेर श्रीमती भारती नथानी, जिला आबकारी अधिकारी श्री संतोष कुमार समेत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू के संबंधित अधिकारी वीसी के जरिए उपस्थित रहे।
================
एडीएम प्रशासन ने महाजन पुलिस थाने का किया निरीक्षण, राजासर ग्राम पंचायत में की रात्रि चौपाल
बीकानेर, 19 जून। एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने गुरुवार को पुलिस थाना महाजन का निरीक्षण किया और राजासर उर्फ करणीसर में जनसुनवाई और रात्रि चौपाल का आयोजन किया। पुलिस थाना निरीक्षण के दौरान एडीएम ने अनुसंधान कक्ष, शस्त्रागार, महिला डेस्क, बैरिक मुलाजमान, रसोई घर, हवालात मर्दाना/जनाना, कम्प्यूटर कक्ष, एच.एम. कार्यालय, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया।अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) ने थानाधिकारी श्री कश्यप सिंह को थाने में लगे मानचित्र को अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस थाना महाजन में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई।
एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने लूणकरणसर की ग्राम पंचायत राजासर उर्फ करणीसर में जनसुनवाई और रात्रि चौपाल का आयोजन किया। उक्त जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल में संबंधित हल्का पटवारी के अनुपस्थित रहने पर तहसीलदार लूणकरणसर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल में सीमाज्ञान करवाने, खेत में रास्ते संबंधी प्रकरण, बिजली के ढीले तार, ट्रांसफार्मर बदलवाने, जलदाय विभाग के वाटर वर्क्स पर कार्यरत कार्मिक (पम्प चालक) को समय पर मानदेय प्राप्त नहीं होने, गौशाला के रजिस्ट्रेशन आदि के संबंध में कुल 11 प्रकरण प्राप्त हुए। उक्त प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभाग के उपखंड स्तरीय अधिकारियों को अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के विद्युत पोल के तारों के ढीले होने की समस्या से अवगत कराने पर श्री कुमावत द्वारा मौके पर ही विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से वार्ता की तथा संबंधित तारों को अविलंब सही करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत पर श्री कुमावत द्वारा संबंधित गिरदावर, विद्युत विभाग के एईएन को मौके पर तुरंत भेजकर समस्या की जानकारी लेने व अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए। जलदाय विभाग के पंप चालक के मानदेय भुगतान न होने की समस्या के संबंध में श्री रामावतार कुमावत द्वारा संबंधित अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई संपादित करने के निर्देश प्रदान किए गए। ट्रांसफार्मर बदलवाने के प्रकरण में विभागीय अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए।उक्त जनसुनवाई में तहसीलदार (राजस्व), विकास अधिकारी, सरपंच, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
=====
जिला स्तरीय जनसुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े मुख्य सचिव, प्रकरणों के समबयद्ध निस्तारण के साथ गुणवत्ता बनाए रखने पर दिया जोर
बीकानेर, 19 जून। जिला स्तरीय जनसुनवाई और जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जनसुनवाई के दौरान 138 प्रकरण प्राप्त हुए। वहीं सतर्कता समिति की बैठक में 13 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया।
मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनसुनवाई में जुड़कर विभिन्न दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपर्क पर दर्ज प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के साथ इनकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मार्च में संपर्क 2.0 पोर्टल प्रभावी होने के बाद कुछ जिलों की जिला स्तरीय सुनवाइयों में आशातीत प्रकरण प्राप्त नहीं हुए हैं। इसके लिए उन्होंने ऐसे जिलों के जिला कलक्टर्स को प्रकरण समयबद्ध रजिस्टर्ड करने तथा इनके नियम सम्मत निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
मुख्य सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त होने वाले प्रकरणों को ‘फस्ट कम, फस्ट आउट’ के सिद्धांत पर समयबद्ध निस्तारित किया जाए। इन कार्यालयों से प्राप्त सबसे पुराने प्रकरणों को सबसे पहले निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि संपर्क 2.0 लागू होने के बाद प्रकरणों के निस्तारण में औसत 15 दिन की बजाय 19 दिन लगने लगे हैं। इसमें पुनः सुधार किया जाए। उन्होंने छह माह से अधिक समय से लंबित 43 प्रकरणों के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता के निर्देश दिए। इनमें सर्वाधिक दस प्रकरण अजमेर और 8 जोधपुर के हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि बताया कि जोधपुर संभाग के चार जिलों फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में प्रकरणों के निस्तारण का औसत समय 22 तथा हनुमानगढ़, झालावाड़, सीकर और डीडवाना में सबसे कम 17 दिन है। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का वास्तविक निस्तारण किया जाए। निस्तारण सिर्फ कागजी नहीं हो। आज के तकनीकी युग में परिवादी को घर बैठे अधिक से अधिक सेवाएं मिल सकें, इस दिशा में कार्य किया जाए।
संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों से लिया फीडबैक
इस दौरान मुख्य सचिव ने संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर से संभाग के चारों जिलों तथा जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि से जिले में संपर्क पोर्टल से जुड़ा फीडबैक लिया। संभागीय आयुक्त ने बताया कि बताया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रकरणों के निस्तारण के औसत दिन को 228 से घटाकर 24 तथा नगर निगम द्वारा 156 दिन से घटाकर 7 दिन तक पहुंचाया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि कुछ समय पूर्व तक संपर्क के प्रकरणों का औसत निस्तारण समय 14-15 दिन था। जून में यह औसत घटकर 8 दिन हो गया है। जिला स्तर पर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ नियमित रूप से संपर्क प्रकरणों की समीक्षा की जा रही है। मुख्य सचिव ने नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष तथा बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता से भी प्रकरण संबंधी फीडबैक लिया।
तीन दिन में हटाना होगा अतिक्रमण, अन्यथा होगी कार्यवाही
सतर्कता समिति की बैठक के दौरान मुक्ताप्रसाद नगर निवासी मनीराम के आवासन मंडल की भूमि पर कब्जा और अवैध निर्माण से जुड़े प्रकरण पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने आवासन मंडल के अधिकारियों को अगले तीन दिनों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए पुलिस को आवश्यक जाब्ता उपलब्ध करवाने को कहा तथा निर्देश दिए कि अतिक्रमण निर्धारित समय में नहीं हटने की स्थिति में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
सूरासर के कल्याण सिंह द्वारा तरमीम के दौरान धांधली की शिकायत की जांच करते हुए सोमवार तक रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश पूगल के उपखण्ड अधिकारी को दिए। बागानाडिया माइनर पर लगे अवैध मोघे और साइफन हटाकर माइनर को सात रोजा चलाने के प्रकरण को आईजीएनपी के मुख्य अभियंता को आवश्यक कार्यवाही के लिए भिजवाने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। इस दौरान 138 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें पानी, बिजली, अतिक्रमण हटाने, सीमाज्ञान करवाने, नाले साफ करवाने, विद्युत के तार दुरूस्त करने जैसे प्रकरण मुख्य थे। जिला कलक्टर ने सभी प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) श्री रामावतार कुमावत, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) श्री रमेश देव, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) श्रीमती सुमन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनसुनवाई में जुड़े।
====
ग्यारहवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को करेंगे सामूहिक योगाभ्यास, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
बीकानेर, 19 जून। ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार प्रातः 6 बजे से स्थानीय डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक और जिला नोडल प्रभारी डॉ. प्रभुदयाल जाट ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। डॉ. जाट ने जिला प्रशासन के निर्देश और स्वयंसेवी संगठनों के समन्वय से योग दिवस समारोह में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कहा कि नॉर्म्स के अनुसार सभी व्यवस्थाएं शुक्रवार तक पूर्ण कर लें।
डॉ. जाट ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रचार-प्रसार के मद्देनजर ई-रिक्शा को आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. घनश्याम रामावत और सहायक निदेशक डॉ जितेन्द्र सिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ सागरमल शर्मा, डॉ. इरशाद रफीक,सहायक लेखाधिकारी राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशोर शर्मा, वरिष्ठ सहायक गिरीश गौतम,कमल तंवर, प्रद्युमन सिंह, सुमन, पप्पू सिंह, छोटू आदि उपस्थित रहे।
====
विश्व योग दिवस पर शिविका गार्डन में आयोजित होगा कार्यक्रम, करेंगे सामूहिक योगाभ्यास
बीकानेर,19 जून। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर आधारित विश्व योग दिवस के अवसर पर शनिवार को शिविका ग्रुप द्वारा जयपुर रोड स्थित शिविका गार्डन में सामूहिक योगाभ्यास करवाया जाएगा। शिविका ग्रुप की एमडी वंदिता तंवर ने बताया कि 21 जून को प्रातः 6 से 7 बजे तक योगा करवाया जाएगा। पायल शर्मा द्वारा अनेक लोगों को योग प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में मानसिक व शारीरिक शांति के साथ ही मानव शरीर को रोगों से मुक्त रखने में योग-प्राणायाम बेहद महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में योग विषय पर व्याख्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
====
पंच गौरव कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार को
बीकानेर,19 जून। पंच गौरव कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय कार्ययोजना एवं व्यय के विस्तृत कार्ययोजना प्रस्ताव निर्धारित पत्र में तैयार किए जाने के संबंध में 23 जून (सोमवार) को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल ने यह जानकारी दी।
==
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक गुरुवार को
बीकानेर,19 जून। समेकित बाल संरक्षण योजना (आई.सी.पी.एस.) एवं किशोर न्याय (देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2000 के तहत जिला स्तर पर बाल संरक्षण के क्रम में गठित जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरुण सिंह शेखावत ने यह जानकारी दी।
*****
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा शुक्रवार को रहेंगे लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर
विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण
बीकानेर, 19 जून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शुक्रवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। गोदारा प्रातः 11 बजे पनपालसर में 33/11 केवी जीएसएस का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 12 बजे राणीसर में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे कतरियासर में 18.13 करोड़ रुपए की लागत से नव स्वीकृत जल ग्रहण परियोजना का शिलान्यास करेंगे। गोदारा सायं 4 बजे भोजेरा 33/11 केवी जीएसएस का शिलान्यास एवं नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात सायं 5 बजे खारडा में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे।
=====
‘वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान’ किसान कार्यशाला आयोजित, किसानों ने सूक्ष्म सिंचाई पद्धति प्रर्दशनी का किया अवलोकन
जल संरक्षण की ली शपथ
बीकानेर, 19 जून। कृषि, उद्यान विभाग व आत्मा द्वारा ‘वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत गुरुवार को कृषि भवन में किसान कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि परियोजना निदेशक (आत्मा) मदन लाल रहे।
कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से संवाद किया व किसानों के प्रश्नों के उत्तर दिए। संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने जल संरक्षण के महत्त्व को रेखांकित करते हुए किसानों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक (आत्मा) ममता, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. केशव मेहरा और स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. अमर सिंह गोदारा, डॉ एचएल देशवाल ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों एवं सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
उद्यान विभाग द्वारा ‘वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत सूक्ष्म सिंचाई पद्धति प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। सूक्ष्म सिंचाई पद्धति प्रदर्शनी में नन्दी पाइप्स के एमआईएस डेमो वाहन के साथ सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र डिस्क फिल्टर, सेंड फील्टर, हाइड्रो साइक्लोन फिल्टर के साथ मिनी फव्वारा व फव्वारा के घटकों का प्रर्दशन किया गया।
उप निदेशक (उद्यान) श्रीमती रेणु वर्मा ने किसानों को उद्यान विभाग द्वारा देय अनुदान योजनाओं की जानकारी दी। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने किसानों को सूक्ष्म सिंचाई पद्धति प्रर्दशनी के बारे में बताया। इस दौरान किसानों ने प्रर्दशनी का अवलोकन करते हुए चर्चा की।
सहायक निदेशक कृषि उद्यानिकी मुकेश गहलोत ने ‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान’ के तहत जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इसी क्रम में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत कृषि भवन परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर सहायक कृषि अधिकारी लक्ष्मण सिंह शेखावत, राजेन्द्र पहाड़िया, सोमा विश्नोई, देवेन्द्र सिंह, कान्ता मूंड, सोनिया भारतीय किसान संघ अध्यक्ष शम्भू सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।
======
ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘योग भी-वोट भी’ कार्यक्रम होगा आयोजित
बीकानेर,19 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त सरकारी कार्यालयों तथा राजकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ‘योग भी-वोट भी’ कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी के लिए इस संबंध में आदेश जारी किए। इस दिवस पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करवाएं जाने के उपरांत राष्ट्र में स्वस्थ लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से 5 मिनट के समय अवधि में ‘योग भी-वोट भी’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। योग भी-वोट भी कार्यक्रम के तहत समस्त अधिकारियों, कार्मिकों, विद्यार्थियों एवं सामुदाय अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित कर, मतदाता शपथ दिलवाई जाएगी।
===
नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का होगा मनोनयन
बीकानेर, 19 जून। नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निर्देशों की अनुपालना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित नवीनीकृत बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण के लिए जिले से नए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों (जो अवैतनिक होंगे) का मनोनयन कर जिला स्तर पर बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
नागरिक सुरक्षा नियंत्रक एवं जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि इसमें नागरिक सुरक्षा का दस दिवसीय बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में किसी प्रकार का भत्ता अथवा मानदेय नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान तैराक, गोताखोर, वाहन चालक, कम्प्यूटर ऑपरेटर मय टाइपिस्ट, सामान्य-एनसीसी-स्काउट, आईटीआई प्रशिक्षित, राज्य कर्मचारियों और भूतपूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र में विशेष योग्यता प्राप्त नागरिकों को वरियता दी जाएगी। आवेदक को आवेदन के साथ आधार कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र एवं पुलिस सत्यापन, स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, मूल निवास, दक्षता एवं अनुभव प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करनी होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन 20 से 26 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे।
आवेदक को आवेदन dmrelief.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर भरकर सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा करवाना है। मनोनयन के लिए अंतिम निर्णय/क्षेत्राधिकार नागरिक सुरक्षा नियंत्रक एवं जिला कलक्टर का होगा।
=====
राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 10 जुलाई
बीकानेर,19 जून। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न ट्रेड्स में 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
संस्थान के सहायक निदेशक ने बताया कि इच्छुक छात्राएं राज्य सरकार के पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश बिना किसी प्रशिक्षण शुल्क के होंगे। प्रवेश संबंधित जानकारी वेबसाइट http://livehoods.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
इन व्यवसाय पर आवेदन आमंत्रित
सहायक निदेशक ने बताया कि एनसीवीटी योजनान्तर्गत एक वर्ष की अवधि के लिए दसवीं उत्तीर्ण छात्राएं कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फूड एंड वेजिटेबल प्रोसेसर, स्टेनोग्राफर और सेक्रेट्रीयल असिस्टेंट एवं बेसिक कॉस्मेटोलॉजी के लिए आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत आठवीं उत्तीर्ण छात्राएं स्वीइंग टेक्नोलॉजी, सरफेस ऑरनामेंटेशन टेक्नीक्स (एंब्रोयडरी) के लिए आवेदन कर सकती है।
=======