बीकानेर में सर्दी का सितम: ठिठुरन के बीच पारा गिरा; बच्चों की सुरक्षा के लिए कलेक्टर ने दिए राहत के आदेश


बीकानेर, 7 जनवरी। बीकानेर में मरुस्थलीय सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले 24 घंटों में तापमान में आई भारी गिरावट ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जहाँ कुछ दिन पहले तक दिन में धूप राहत दे रही थी, वहीं अब बर्फीली हवाओं ने शहर को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन सर्द हवाओं के कारण यह 5 डिग्री सेल्सियस जैसी कनकनी का अहसास करा रहा था।


स्कूल जाने वाले बच्चों की बढ़ी मुश्किलें
तेज सर्दी और कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। सुबह के समय पारा गिरने से बच्चों का स्कूल पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है।


उपस्थिति में गिरावट: स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति घटकर लगभग 50 प्रतिशत रह गई है।
अभिभावकों की चिंता: परीक्षाओं के नजदीक होने के कारण जहाँ अभिभावक बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं, वहीं गिरते तापमान ने बच्चों के स्वास्थ्य पर भी संकट खड़ा कर दिया है।
कलेक्टर का बड़ा फैसला: कक्षा 8 तक छुट्टी और समय में बदलाव
बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं:
कक्षा 8 तक अवकाश: बीकानेर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ियों और मदरसों में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक शैक्षणिक अवकाश घोषित किया गया है।
कक्षा 9 से 12 का बदला समय: बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय अब प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक रहेगा।
शिक्षक रहेंगे उपस्थित: यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए प्रभावी है; शिक्षक और अन्य स्टाफ पूर्ववत समय के अनुसार स्कूल में मौजूद रहेंगे।
सर्दी में ‘बीकानेरी स्वाद’ का सहारा
कड़ाके की इस ठंड के बीच शहर के खान-पान के अड्डों पर रौनक बढ़ गई है। सर्दी से बचाव और स्वाद के शौकीन बीकानेरी सुबह से ही नमकीन की दुकानों पर उमड़ रहे हैं।
प्रमुख केंद्र: चाय पट्टी, बीके स्कूल के पास, जस्सूसर गेट और गंगाशहर जैसे इलाकों में ताज़ा और गर्म भुजिया-नमकीन की भारी मांग देखी जा रही है।
शीतलहर का संकेत: मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पारा और नीचे गिर सकता है और शीतलहर (Cold Wave) का प्रभाव और अधिक तीव्र होने की संभावना है।








