बीकानेर कबड्डी दल स्टेट प्रतियोगिता के लिए बींझासर से रवाना



बीकानेर, 29 सितंबर । बीकानेर जिले के 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग का 24 सदस्यीय छात्रा कबड्डी दल आज राउमावि बींझासर से बड़े जोश और उत्साह के साथ 69वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना हुआ। यह प्रतियोगिता अकोदा (डीडवाना-कुचामन) में 30 सितंबर से 6 सितंबर तक शिशु विहार स्कूल में आयोजित होगी। राज्य स्तर पर चयनित इन 24 खिलाड़ियों ने रवाना होने से पहले 24 सितंबर से 28 सितंबर तक बींझासर में कोच हनुमान प्रसाद गुर्जर, सावित्री खीचड़, नरेन्द्र सिंह और सरोज की देखरेख में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।




यह टीम इसलिए भी खास है क्योंकि बीकानेर की छात्रा कबड्डी टीम गत दो वर्षों से लगातार गोल्ड मेडल विजेता रही है, जिससे इस वर्ष भी खिताब बरकरार रखने की बड़ी उम्मीदें हैं। रवानगी के समय दल को संस्था प्रधान मदन लाल शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल जाखड़ सहित अन्य गणमान्य नागरिकों और विद्यालय स्टाफ द्वारा तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। 17 वर्ष की टीम की कप्तानी आईना सायच और 19 वर्ष की टीम की कप्तानी चेना जाखड़ कर रही हैं, जबकि छैलूदान चारण दलाधिपति के रूप में उनके साथ हैं।




