क्रिकेट में बीकानेर का नाम रोशन



बीकानेर, 21 सितम्बर। शाकद्वीपीय राइजिंग स्टार क्लब ने बैंगलोर में आयोजित सुनील शर्मा नेशनल चैम्पियन क्रिकेट कप जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। 16 टीमों के बीच हुए इस टूर्नामेंट में, बीकानेर की टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई और खिताबी मुकाबले में बैंगलोर स्पार्टन्स को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के साथ, टीम एक आई-10 कार भी जीतकर लाई।




रविवार को, स्व. प्रह्लाद दास सेवग सभागार में समाज की ओर से राष्ट्रीय कप विजेता खिलाड़ियों का नागरिक अभिनंदन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाजसेवी अनिल शर्मा, शंकर सेवग, राजेश शर्मा, और सतीश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया। अनिल शर्मा ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई, जबकि शंकर सेवग ने कहा कि बीकानेर की क्रिकेट प्रतिभाएँ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। राजेश शर्मा ने उम्मीद जताई कि यह उपलब्धि समाज के नए क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी। कप्तान हेमंत शर्मा सहित पूरी टीम का इस अवसर पर सम्मान किया गया।


नवरात्रि में खनकेंगे डांडिया, गरबा की धूम
आगामी नवरात्रि में, बीकानेर के सुदर्शना नगर में स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में 26 सितंबर को माँ नागणेची नवरात्रा डांडिया उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में श्रद्धालु माँ दुर्गा की स्तुति में गरबे और डांडिया रास का आनंद लेंगे।
सुदर्शना नगर महिला समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम के ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन किया। आयोजकों ने बताया कि इस उत्सव में बेस्ट ड्रेस, बेस्ट किड्स, बेस्ट हेयरस्टाइल, बेस्ट गरबा ग्रुप और बेस्ट कपल जैसी श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएँगे। इसके अलावा, डांडिया रसिक को ₹1100 का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं।