बीकानेर पुलिस की एरिया डोमिनेशन कार्रवाई: नशे के कारोबारी और तस्कर गिरफ्तार



बीकानेर, 3 अगस्त। बीकानेर पुलिस ने रविवार सुबह एक बड़ी एरिया डोमिनेशन कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अभियान के तहत शहरभर में 150 से अधिक पुलिसकर्मियों ने दबिश दी और नशे के कारोबारियों तथा तस्करों को नशे की सामग्री सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया।एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में शहर के सभी थानों के पुलिसकर्मी शामिल थे। तिवाड़ी ने बताया कि सिटी सेक्टर में कुल 10 टीमें बनाकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान कई बड़ी रिहायशी इमारतों की भी जांच की गई और विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा और एसएचओ गंगाशहर परमेश्वर सुथार ने गंगाशहर स्थित मंगलम अपार्टमेंट में सर्च अभियान चलाया। वहीं, सदर क्षेत्र के भुट्टो का वास में सीओ सदर विशाल जांगिड, एसएचओ दिगपाल सिंह और बीछवाला एसएचओ गोविंद सिंह ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान मादक पदार्थों की तलाशी और वांछित बदमाशों की तलाश की गई। जेएनवीसी पुलिस थाना और नया शहर में सीओ सिटी श्रवण दास संत ने जम्भेश्वर नगर को चारों तरफ से घेरकर सर्च अभियान चलाया।




तिवाड़ी के अनुसार, इस अभियान में दो वांछित बदमाश गिरफ्तार किए गए, जबकि चार लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की यह दबिश और गिरफ्तारी की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही और संबंधित पुलिस थानों में मामले दर्ज करने की प्रक्रिया भी देर शाम तक चलती रही।

