बीकानेर में 2 दिनों बादल छाए रहेंगे, सर्द हवाओं का एहसास, राज्य के अन्य संभागों में बारिश संभावित


बीकानेर , 3 नवम्बर। बीकानेर में ठंड की पहली दस्तक देने को बेताब है। आज सुबह से ही आसमान पर बादलों की मोटी चादर तनी हुई है, धूप कहीं झाँक भी रही है तो बस नाममात्र को। मौसम विभाग ने साफ कहा है कि 3 और 4 नवंबर को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, हवा में नमी बढ़ेगी और पारा 2-3 डिग्री और लुढ़क जाएगा। कल दिन में जहाँ 35.2 °C तक गर्मी सताती रही, वहीं आज दोपहर तक तापमान 33 °C के आसपास सिमट आएगा। रात का पारा भी 19 से सीधे 17 °C पर पहुँचने को तैयार है। यही वो पल है जब बीकानेर का बुजुर्ग कहता है, “अब ऊनी कुर्ता निकाल लो, कार्तिक पूर्णिमा (5 नवंबर) से सर्दी का असली रंग दिखेगा।”



शहर के कोटगेट, स्टेशन रोड और व्यस्त बाजारों में लोग हल्के शॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं। चाय की टपरी पर गर्मागर्म अदरक वाली चाय की चुस्कियाँ तेज हो गई हैं। उधर, गाँवों में किसान सरसों की बुआई के बाद राहत की साँस ले रहे हैं क्योंकि ठंडी हवा फसल को हरा-भरा रखने का वरदान है। मौसम विभाग ने भले ही बीकानेर में बारिश से इनकार किया हो, पर जोधपुर, उदयपुर और जयपुर की ओर मेघगर्जन की खबरें आ रही हैं—मानो बादल बीकानेर को सिर्फ छेड़कर आगे बढ़ रहे हों।



सबसे मजेदार दृश्य बच्चों का है—स्कूल से लौटते वक्त वे बादलों को देखकर चिल्ला रहे हैं, “बारिश आएगी!” माँ-बाप मुस्कुरा कर टाल रहे हैं, “नहीं बेटा, ये सिर्फ ठंड ला रहे हैं।” और सच यही है। अगले पाँच दिन में न्यूनतम तापमान 14 °C तक गिरेगा, सुबह-शाम कोहरा सड़कों पर उतरेगा, और बीकानेर की वो मशहूर सर्द रातें लौट आएंगी।








