बीकानेर के दिव्यांग खिलाड़ियों ने गाड़े झंडे: जूडो प्रतियोगिता में जीते 3 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल


बीकानेर, 19 दिसंबर। गंगानगर में आयोजित 6वीं स्टेट जूडो प्रतियोगिता में बीकानेर के दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए शानदार सफलता हासिल की है। ‘एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था पैरा स्पोर्ट्स’, बीकानेर के 8 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और 3 स्वर्ण (गोल्ड) व 3 रजत (सिल्वर) पदकों पर कब्जा जमाकर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।


जज्बे ने जीता पदक: पदक विजेताओं के नाम
प्रतियोगिता के अलग-अलग भार वर्गों में बीकानेर के इन होनहारों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच पदक हासिल किए.
गोल्ड मेडल: रवि दांगी और गुड़ी ने बेहतरीन तकनीक दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
सिल्वर मेडल: धर्मेश दैया, मोहम्मद हुसैन और गजेंद्र मेघवाल ने अपनी श्रेणी में रजत पदक जीतकर सफलता की कहानी लिखी।


समर्पण और मार्गदर्शन की जीत
खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे प्रशिक्षक नरेंद्र शर्मा का कुशल मार्गदर्शन और संस्था की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया का निरंतर समर्पण रहा है। मंजू गुलगुलिया लंबे समय से दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने, उनका आत्मविश्वास बढ़ाने और खेलों के माध्यम से उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि साबित करती है कि यदि दिव्यांग खिलाड़ियों को सही मंच और प्रोत्साहन मिले, तो वे किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं।








