बीकानेर की बेटियों का जलवा, मगनसिंह राजवी क्लब ‘इंस्पायर कप-2026’ के फाइनल में


बीकानेर/काचीगुड़ा, 9 जनवरी . पश्चिम बंगाल के काचीगुड़ा स्थित अनंतपुर स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित ‘इंस्पायर कप-2026’ अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट में बीकानेर की बालिकाओं ने इतिहास रच दिया है। बीकानेर के ढींगसरी गांव की मगनसिंह राजवी फुटबॉल क्लब ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्रामीण परिवेश से निकली इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि ने न केवल बीकानेर, बल्कि पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है।


टीम के कोच विक्रम सिंह राजवी ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर के 14 दिग्गज फुटबॉल क्लब्स के बीच चल रहे इस कड़े मुकाबले के सेमीफाइनल में बीकानेर की टीम का सामना ‘पुदवई यूनिकॉर्न फुटबॉल क्लब’ से हुआ। रोमांचक मैच में मगनसिंह राजवी क्लब ने विपक्षी टीम को 2-1 से पटखनी दी। जीत की सूत्रधार टीम कैप्टन हंसा कंवर रहीं, जिन्होंने फ्री-किक पर एक दर्शनीय गोल दागकर अपनी टीम को खिताबी मुकाबले का टिकट दिलाया।


कल होगा खिताबी मुकाबला
टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा। बीकानेर की मगनसिंह राजवी क्लब का सामना ‘नर्मदा वैली फुटबॉल क्लब’ से होगा। खेल प्रेमियों की नजरें अब इस बड़े मुकाबले पर टिकी हैं। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ढींगसरी में अत्याधुनिक फुटबॉल मैदान और गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया था, जिससे ग्रामीण बालिकाओं को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं मिल रही हैं। इसी का सुखद परिणाम है कि ये खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर के मंच पर अपनी चमक बिखेर रही हैं।








