दिल्ली में गूंजा बीकानेर का नाम: नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बेटियों ने जीते पदक और सम्मान


बीकानेर, 20 दिसंबर। दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बीकानेर की निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी की बेटियों ने सटीक निशानों से न केवल पदक जीते, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जिले का मान भी बढ़ाया। प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद बीकानेर लौटने पर इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।


वैदिका शर्मा ने जीता रजत पदक
एकेडमी की स्टार निशानेबाज वैदिका शर्मा ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल स्पर्धा में अपनी एकाग्रता और कौशल का परिचय देते हुए रजत पदक (Silver Medal) हासिल किया। वैदिका ने इसके अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा। एकेडमी के डायरेक्टर व मुख्य कोच विरेन्द्र चौधरी तथा प्यारेलाल बाटड़ ने बताया कि वैदिका की इस सफलता ने आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उम्मीदें जगा दी हैं।


इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए श्रेया और दर्शना का चयन
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बीकानेर की अन्य बेटियों ने भी अपनी धाक जमाई है। श्रेया चांडक और दर्शना सुथार ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार स्कोर करते हुए इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब ये दोनों निशानेबाज भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अगले दौर के कड़े मुकाबलों में उतरेंगी। इसके साथ ही प्रभा शर्मा, पिंकी बिश्नोई, रीतिका बिश्नोई और सरिता चौधरी ने भी अपने प्रदर्शन के दम पर आगामी नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह सुरक्षित की है।
खेल प्रेमियों ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
बीकानेर लौटने पर एकेडमी परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में दिनेश शर्मा, राज चांडक और बजरंग सुथार सहित कई खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान आगामी दिनों में आयोजित होने वाली पुरुष वर्ग की नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले निशानेबाजों को भी जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं। खेल प्रेमियों का कहना है कि बीकानेर की बेटियां जिस तरह से नेशनल रेंज पर अपना दम दिखा रही हैं, वह दिन दूर नहीं जब ओलंपिक जैसे मंच पर भी बीकानेर का नाम चमकेगा।








