बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप


सुरक्षा एजेंसियों ने परखी अपनी मुस्तैदी


बीकानेर, 19 दिसंबर। बीकानेर के नाल सिविल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब परिसर में बम होने की सूचना मिली। हालांकि, कुछ ही समय बाद स्थिति स्पष्ट हुई कि यह किसी वास्तविक खतरे के बजाय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आयोजित एक मॉकड्रिल (सराहनीय अभ्यास) थी। इस सुरक्षा अभ्यास के माध्यम से किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एजेंसियों की तत्परता की जांच की गई।
सुरक्षा तैयारियों का गहन परीक्षण
इस मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य वास्तविक आपात स्थिति (Emergency Situation) के दौरान सुरक्षा बलों के ‘रिस्पॉन्स टाइम’ और आपसी समन्वय का पूर्वाभ्यास करना था। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया। पुलिस, सीआईएसएफ और एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीमों ने मोर्चा संभाला और संदिग्ध परिस्थितियों में अपनाई जाने वाली प्रोटोकॉल प्रक्रिया का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया।


अधिकारियों के अनुसार, ऐसे अभ्यास एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील स्थलों पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। इससे सुरक्षा प्रणालियों की खामियों को पहचानने और सुधारने में मदद मिलती है।
रक्षा एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल की जांच करने के लिए आयोजित इस अभ्यास के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात रहे। इनमें मुख्य रूप से शामिल थे।
एएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़,राजेंद्र सिंह बाघेला (निदेशक, एयरपोर्ट अथॉरिटी), अधिकारी विवेक यादव और नेहल शर्मा। अधिकारियों ने मॉकड्रिल के सफल समापन के बाद संतोष व्यक्त किया और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।








