नगेन्द्र किराडू के राजस्थानी उपन्यास ‘कबीरा सोई पीर है’ पर पुस्तकालोचन रविवार को


बीकानेर , 8 नवम्बर। प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ द्वारा अपनी मासिक साहित्यिक श्रृंखला के तहत ‘नव पहल-नवाचार’ पुस्तकालोचन कार्यक्रम का आयोजन रविवार, 9 नवंबर, शाम 5:15 बजे स्थानीय नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में किया जाएगा। यह आयोजन राजस्थानी-हिन्दी के वरिष्ठ कथाकार-आलोचक नगेन्द्र किराडू के नवीन राजस्थानी उपन्यास ‘कबीरा सोई पीर है’ पर केंद्रित रहेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य साहित्य में आलोचना और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देना है। संस्था के पदाधिकारी वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि आयोजन में साहित्य, समाजसेवा और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।



इस पुस्तकालोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा करेंगे, जबकि वरिष्ठ आलोचक डॉ. उमाकान्त गुप्त मुख्य अतिथि होंगे। उपन्यास पर आलोचनात्मक टिप्पणी मुख्य वक्ता अशोक व्यास करेंगे। उनके अलावा, वरिष्ठ कथाकार राजाराम स्वर्णकार और वरिष्ठ व्यंग्यकार आत्माराम भाटी संवादी के रूप में अपनी समीक्षात्मक टिप्पणी प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि गिरिराज व्यास करेंगे। यह आयोजन बीकानेर के साहित्य जगत में नगेन्द्र किराडू के नवीन उपन्यास की गहराई और उसके सामाजिक, सांस्कृतिक पक्षों को जानने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।











