सांसे रोक देने वाली चोरी की सनसनी! बीकानेर में इलेक्ट्रिक साइकिल चोर निकला 80 लाख का ‘क्राइम मास्टर’!

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 21 अप्रैल। बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस के हाथ एक ऐसा शातिर चोर लगा है, जिसने सिर्फ एक इलेक्ट्रिक साइकिल ही नहीं चुराई , बल्कि पूरे शहर की नींदें चुराकर रख दीं। पुलिस की गिरफ्त में आया ये युवक कोई आम चोर नहीं, बल्कि 80 लाख रुपए की 30 से ज़्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका एक क्राइम मास्टर निकला।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

साइकिल चोरी की FIR से खुला बड़ा राज
कुछ दिन पहले एक युवक ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जब CCTV खंगाला, तो सामने आया एक ऐसा चेहरा, जिसने अफसरों के होश उड़ा दिए। पकड़े जाने पर आरोपी ने कबूल किया कि वह सिर्फ साइकिल ही नहीं, बल्कि सुनसान मकानों के ताले तोड़कर सोना-चांदी के जेवर, नकदी और कीमती सामान चुराता था।

pop ronak
kaosa

चोरी के बाद ट्रेन से भागता और बदल लेता था हुलिया

CCTV में कैद हुई तस्वीरें बताती हैं कि चोर रात को सुनसान घरों में दीवार फांदकर घुसता, ताले तोड़ता और बैग में माल भरकर निकल पड़ता — अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल पर सवार होकर सीधा रेलवे स्टेशन जाकर वहां से वो दिल्ली जाने वाली ट्रेन पकड़ लेता।
दिल्ली पहुंचकर नए कपड़े पहन लेता , मास्क या कैप लगाता और एक नया चेहरा बना लेता था ताकि कोई पहचान भी नहीं पाता कि ये वही 80 लाख की चोरी वाला ‘जैकपॉट चोर’ है।

थानाधिकारी की स्पेशल टीम ने किया पर्दाफाश

थानाधिकारी पचर ने इस मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी SI देवेंद्र सोनी और कांस्टेबल इमीचंद को सौंपी। दोनों ने CCTV, रूट चार्ट, ट्रेन टाइमिंग, और RPF जवानों की मदद से इस शातिर चोर को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार- पिछले दिनों एक युवक ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ ही करीब 30 चोरियों का राज खोल दिया।
गिरफ्तार हुआ मेरठ का मास्टर चोर
पुलिस ने आरोपी तुषार कुमार पुत्र शिवकुमार, उम्र 24 साल, निवासी मवाना, मेरठ (UP) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तुषार ने बताया कि वह अब तक 25-30 चोरियां कर चुका है और चोरी का पैसा जुए और सट्टे में उड़ा दिया।

मिल गए हथियार – चोर की पूरी किट
चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार, पेचकस, सरिए और कटर भी पुलिस ने बरामद किए हैं। यानी एक पूरा मोबाइल क्राइम सेटअप लेकर घूमता था ये चोर!

80 लाख की चोरियां – पूरा बीकानेर हैरान

रेलवे स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ जवान सुरेश कुमार के सहयोग से रेलवे स्टेशन पर हुलिये अनुसार प्लेटफार्म निगरानी रखी गई। रेलवे स्टेशन से दिल्ली आने जाने वाली ट्रेनो की समय सारणी अनुसार दिन -रात एक कर घटना कारित के रूट चार्ट को तैयार कर पकड़ने का प्रयास किया गया। 16व 17 अप्रैल को रात में सुदर्शना नगर इलाके में एक सुने मकान के ताले तोड़कर उसमें से एक इलेक्ट्रीक साइकिल चोरी की। जिस पर एफआईआर दर्ज कर जांच एसआई लक्ष्मण नेहरा को सौंपी गई। ये साइकिल बरामद कर ली गई है। पुलिस ने तुषार कुमार पुत्र शिवकुमार जाति जाटव उम्र 24 साल निवासी मवाना जिला मेरठ युपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार युवक ने 25-30 छोटी-बड़ी चोरियां की है। अब तक की जांच में सामने आया है कि तुषार ने बीकानेर के JNVC थाना क्षेत्र में की गई चोरियों में करीब 80 लाख रुपए का माल उड़ाया है। और जांच अभी जारी है – यानी ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। बीकानेर पुलिस की इस कामयाबी ने चोरों की नींद उड़ा दी है – और शहरवासियों की सुरक्षा में एक नई उम्मीद जगा दी है!

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *