बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फंसाया, लिव-इन डॉक्युमेंट बनवाकर झूठे केस की धमकी, ₹3 लाख ऐंठे


जयपुर, 28 नवंबर । जयपुर में एक व्यवसायी (बिजनेसमैन) को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने और ₹3 लाख रुपए ऐंठने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी युवती ने व्यवसायी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ₹6 लाख रुपए की मांग रखी थी। इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने एयरपोर्ट थाने में युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसकी जांच हेड कॉन्स्टेबल गिर्राज प्रसाद कर रहे हैं।
लिव-इन रिलेशनशिप के डॉक्युमेंट बनवाए
पुलिस को जगतपुरा निवासी 43 वर्षीय पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि आरोपी युवती उनके कारखाने में जॉब करती थी। युवती ने घरेलू परेशानियां बताकर पहले हमदर्दी बटोरी और फिर शादी का ऑफर रखा। व्यवसायी के शादीशुदा होने पर मना करने के बावजूद, लगातार दबाव बनाने पर आरोपी ने लिव-इन रिलेशनशिप के डॉक्युमेंट बनवाकर सहमति ले ली।



ब्लैकमेलिंग और धमकाने का तरीका
लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान युवती ने अलग-अलग जरूरतों के बहाने व्यवसायी से करीब ₹3 लाख रुपए ऐंठ लिए।



धमकी: पीड़ित ने बताया कि 9 नवंबर को रात करीब 10 बजे युवती ने उसे मिलने के लिए बुलाया। वहाँ आरोपी युवती 8-10 लड़कों के साथ मिली। उन लड़कों की मदद से व्यवसायी को पकड़ा गया, उसका मोबाइल छीना गया, और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ₹6 लाख रुपए की डिमांड की गई।
FIR दर्ज: ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर और रुपयों की व्यवस्था न होने पर 15 दिन का समय मांगने के बाद भी लगातार धमकाए जाने के बाद पीड़ित व्यवसायी ने अंततः एयरपोर्ट थाने में युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।








