बीकानेर में चातुर्मास का समापन, गणिवर्य, मुनि वृंद का विदाई समारोह रविवार को


- 10 नवंबर को उदासर जिनालय में प्रतिष्ठा महोत्सव
बीकानेर , 8 नवम्बर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के गणिवर्य मुनि मेहुल प्रभ सागर जी , मुनि मंथन प्रभ सागर, बाल मुनि मीत प्रभ सागर और साध्वी दीपमाला व शंखनिधिश्रीजी के संबोधि चातुर्मास 2025 का समापन हो गया है। इसके उपलक्ष्य में, श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट एवं खरतरगच्छ युवक परिषद की ओर से विदाई समारोह रविवार को सुबह नौ बजे रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में आयोजित होगा। इस समारोह में चातुर्मास के दौरान देव, गुरु व धर्म-अध्यात्म के प्रति जागृति के लिए हुई गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। वहीं, खरतरगच्छ युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल सुराणा ने बताया कि रविवार को ही गणिवर्य, मुनि व साध्वीवृंद उदासर स्थित 150 वर्ष प्राचीन जिनालय में तीन नूतन प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विहार करेंगे। इस मंगल महोत्सव की शुरुआत 10 नवंबर को सुबह सात बजे धार्मिक अनुष्ठान, शोभायात्रा, कुंभ स्थापना और 11 बजे मंगलकारी प्रतिष्ठा के साथ होगी।



इसके अतिरिक्त, बीकानेर में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेश (जीतो) और कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर गोगागेट चौराहे के पास स्थित गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। शिविर संयोजक कुणाल कोचर ने बताया कि इसमें मेदांता अस्पताल, गुड़गांव के हृदयरोग, हड्डी रोग व श्वास संबंधी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएँ देंगे और रोगियों की विभिन्न तरह की जाँचें निशुल्क की जाएंगी। शिविर की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. धनपत कोचर, जीतो के अध्यक्ष जयचंद लाल डागा और अन्य पदाधिकारियों ने योगदान दिया है।











