बीकानेर गोचर भूमि मुद्दे पर यू.डी.एच. मंत्री से छाजेड़ की मुलाकात


बीकानेर , 3 नवम्बर। बीकानेर की गोचर भूमि से जुड़े मुद्दे को लेकर 3 नवम्बर 2025 को बीकानेर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं आवासन (U.D.H.) मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात की।



मीडिया संयोजक कमल गहलोत के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने गोचर भूमि के विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा की। मंत्री खर्रा ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया, साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर स्थानीय जनभावनाओं के प्रति संवेदनशील है। इस प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के साथ-साथ पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, जिला महामंत्री राजेंद्र पंवार, कौशल शर्मा और गजेंद्र सिंह भाटी भी शामिल थे।











