मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘यूनिक बीकाणा’ पुस्तक का विमोचन किया



जयपुर, 20 सितंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित अपने कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य द्वारा लिखित पुस्तक ‘यूनिक बीकाणा’ का विमोचन किया। यह पुस्तक बीकानेर के प्रतिभाशाली लोगों के संघर्ष की कहानियों पर आधारित है।
पुस्तक का उद्देश्य और मुख्यमंत्री के विचार
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी किताबें भविष्य की पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती हैं। उन्होंने बीकानेर को उसकी खूबसूरत हवेलियों, खास खान-पान और अनूठी संस्कृति के लिए सराहा और कहा कि इस किताब के माध्यम से बीकानेर की अलग पहचान को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने प्रमोद आचार्य और पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।




लेखक प्रमोद आचार्य ने मुख्यमंत्री को पुस्तक की सामग्री के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर, पुस्तक के संपादक रमेश बिस्सा, राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, गंगाशहर के मंत्री बनवारी लाल शर्मा, और मुख्यमंत्री के प्रेस समन्वयक आनंद शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

