मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को लूणकरणसर आएंगे, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास


बीकानेर, 15 दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को बीकानेर जिले के लूणकरणसर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ-साथ ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का अवलोकन भी करेंगे।


कार्यक्रम का विवरणआगमन: मुख्यमंत्री मंगलवार को नाल एयरपोर्ट पहुँचेंगे। यहाँ से वे इंदिरा गांधी मुख्य नहर (आरडी 507, गेघरा गाँव के पास, तहसील छत्तरगढ़) का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। लूणकरणसर: हवाई सर्वेक्षण के बाद वे लूणकरणसर के भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।समय: मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचेंगे।


मुख्य कार्यक्रम: मुख्यमंत्री यहाँ ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का अवलोकन करेंगे और जिले के विकास कार्यों के शिलान्यास तथा लोकार्पण समारोह में शिरकत करेंगे।प्रस्थान: समारोह के बाद वे हेलीपैड से नाल एयरपोर्ट और वहाँ से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
मुख्यमंत्री की लूणकरणसर यात्रा के मद्देनजर सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
निरीक्षण: जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने अधिकारियों के साथ मिलकर समस्त तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभा स्थल पर आमजन के प्रवेश, निकास, बैठक व्यवस्था, मंच, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और प्रदर्शनी स्थल आदि का मुआयना किया।
निर्देश: जिला कलक्टर ने सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।
उपस्थिति: इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।








