चूरू के सरकारी समाचार: जलभराव प्रबंधन से लेकर उपचुनाव की तैयारियों तक


आज चूरू जिले में जिला प्रशासन की सक्रियता और आगामी महत्वपूर्ण आयोजनों को लेकर कई खबरें सामने आईं।




चूरू , 1 अगस्त। जलभराव के निस्तारण के लिए बेहतरीन प्रबंधन के निर्देश जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को तारानगर उपखंड मुख्यालय पर बरसात के कारण हुए जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव के निस्तारण के लिए संसाधनों का बेहतरीन प्रबंधन किया जाए, जिसमें पर्याप्त पंप और मोटरों का उपयोग कर शीघ्र जल निकासी सुनिश्चित की जाए। कलक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को मुस्तैद रहने और आमजन से प्राप्त जलभराव की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में फील्ड स्तरीय टीम और विकास अधिकारी-तहसीलदार को समुचित मॉनिटरिंग करने को कहा। कलक्टर ने तारानगर में वार्ड नंबर 2, 3, बस स्टैंड के पीछे एसटीपी, श्मशान भूमि की क्षतिग्रस्त दीवार, राउमावि और अंबेडकर सर्किल जैसे स्थानों का भी जायजा लिया।


राजगढ़ पंचायत समिति उपचुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त और प्रकोष्ठ गठित
चूरू , 1 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने राजगढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 15 के सदस्य पद हेतु 21 अगस्त, 2025 को होने वाले उपचुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं। राजगढ़ उपखंड मजिस्ट्रेट को रिटर्निंग अधिकारी और राजगढ़ तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
इसके साथ ही, इस उपचुनाव के सुचारु संचालन के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन भी किया गया है। इनमें सामान्य प्रकोष्ठ, मतदान एवं मतगणना दलों का गठन, प्रशिक्षण, यातायात एवं पीओएल, सांख्यिकी सूचना, सामान्य निर्वाचन लेखा, निर्वाचन स्टोर, ईवीएम, जोनल/एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्ति, मतपत्र छपाई, ग्रीन पेपर सील वितरण, व्यय लेखा, चुनाव सामग्री की प्राप्ति एवं सुरक्षा, सामान्य व्यवस्था और मतगणना व्यवस्था संबंधी प्रकोष्ठ शामिल हैं, जिनके प्रभारी अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए गए हैं।
आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ कार्यक्रम 5 अगस्त को
चूरू , 1 अगस्त। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 05 अगस्त, 2025 को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में ‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र शेखावत ने बताया कि यह जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ा रहेगा। इस कार्यक्रम में जिले भर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएँ भाग लेंगी।