संपर्क पोर्टल पेंडेंसी पर कलेक्टर सुराणा सख्त


समयबद्ध निस्तारण करें अधिकारी




चूरू, 15 जुलाई। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को डीओआईटी वीसी सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक सेवाओं, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, 20 सूत्री कार्यक्रम और आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल और आपदा प्रबंधन पर विशेष जोर- जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की पेंडेंसी को तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत ध्यान देते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, ताकि परिवादियों को संतुष्टि मिल सके, और प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में ही हो। बरसात के मौसम के मद्देनजर, उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नगर निकाय अधिकारियों के समन्वय से अपने क्षेत्र में नालों व गैनाणियों की सफाई करवाएं। साथ ही, बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सुचारू रूप से संचालित करने, अतिवृष्टि जैसी संभावित आपदाओं के लिए पूर्व तैयारी रखने, खुले तारों को सही करवाने, नियमित फील्ड विजिट करने और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव की समस्याओं के प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।


विकास कार्यक्रमों की समीक्षा
कलक्टर ने 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें शामिल गतिविधियों की नियमित मॉनीटरिंग की जाए और अपेक्षित लक्ष्य अर्जित किए जाएं। इसी के साथ, आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित इंडीकेटर्स पर चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इंडीकेटर्स का नियमित एनालिसिस करने और अपेक्षित प्रगति लाने के लिए कहा। उन्होंने जोर दिया कि आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और सभी अधिकारी इसमें अर्जित उपलब्धियों में सुधार करते हुए सूक्ष्म स्तर पर मॉनीटरिंग करें।
जल जीवन मिशन और अन्य आवश्यक सेवाएं
इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जल जीवन मिशन अंतर्गत गठित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में भी चर्चा की और समयबद्ध पेयजल आपूर्ति, पाइपलाइन व संसाधनों के रख-रखाव तथा आपूर्ति प्रणाली के सुदृढ़ीकरण को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने पीएचईडी (सार्वजनिक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) और जेजेएम (जल जीवन मिशन) के तहत लंबित प्रोजेक्ट कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिए। कलक्टर ने बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं, एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) आवेदनों, पंच गौरव कार्ययोजना, संपर्क पोर्टल, राजस्व कार्यों, पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भौतिक सत्यापन, विधायक व सांसद कोष अंतर्गत कार्यों में बकाया उपयोगिता प्रमाण-पत्र भिजवाने, पीएम कुसुम योजना, झूलते व ढीले तारों को ठीक करवाने, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, नालों व गैनाणियों की सफाई करवाने, आभा आईडी वितरण, ई-फाइल व ई-डाक पेंडेंसी को निस्तारित करने, मिशन हरियालो राजस्थान आदि बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, नारायण बेनीवाल, एसीईओ दुर्गा ढाका सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, और वीसी के जरिए सभी उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी भी जुड़े रहे।