दिल्ली की ‘वोट चोर’ रैली के लिए बीकानेर कांग्रेस सक्रिय, प्रभारियों की फौज नियुक्त


बीकानेर , 6 दिसम्बर। बीकानेर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल ने आगामी 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली में बीकानेर शहर कांग्रेस की सक्रिय और अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी संदर्भ में 6 दिसंबर को बीकानेर शहर जिला कांग्रेस के अंतर्गत आने वाली दोनों विधानसभाओं और चार ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है।



अधिकतम सहभागिता का लक्ष्य
इन प्रभारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने-अपने प्रभार क्षेत्र से अधिकतम कांग्रेसजनों के साथ-साथ आमजन को भी दिल्ली ले जाने के लिए बैठकों का आयोजन करें। वे इस संबंध में उक्त क्षेत्रों के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से चर्चा कर बीकानेर की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। विधानसभा पश्चिम के लिए रामनाथ आचार्य को और विधानसभा पूर्व के लिए आनंद जोशी को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि चार ब्लॉक कमेटियों के लिए करणी सिंह राज पुरोहित, राहुल जादूसंगत, गज्जानंद शर्मा, और विकास तंवर को ब्लॉक प्रभारी बनाया गया है।











