कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर



बीकानेर, 21 सितंबर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के निर्देशानुसार, आज बीकानेर में संगठन सृजन अभियान के तहत अल्पसंख्यक विभाग की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य विभाग को अधिक सक्रिय और सशक्त बनाना था।
प्रमुख निर्देश और आगामी योजनाएं
बैठक की अध्यक्षता कर रहे शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अल्पसंख्यक विभाग को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया। मुख्य वक्ता के रूप में, अल्पसंख्यक विभाग के बीकानेर प्रभारी पी.पी. बराड़ और सह-प्रभारी बाबू खांन ने आगामी योजनाओं और जिलाध्यक्षों व कार्यकारिणियों के गठन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।




पीसीसी महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने संगठन को मजबूत करने और अल्पसंख्यक समाज की आवाज को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए अपने विचार साझा किए। इसके अलावा, पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता माशूक अहमद ने भी संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया। बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार, हारून राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष ज़ाकिर नागौरी व शहजाद भुट्टा सहित कई अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

