बदहाल यातायात और जाम के खिलाफ कांग्रेस का शंखनाद; संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी


बीकानेर, 6 जनवरी। बीकानेर शहर की लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था, सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण और खस्ताहाल बुनियादी ढांचे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने शहरवासियों को रोजमर्रा के ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने की मांग करते हुए एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। संभागीय आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभावी कदम उठाने और जनसमस्याओं के शीघ्र निस्तारण के आदेश जारी किए हैं।


‘चौपट’ हुई यातायात व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित
ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बीकानेर शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है। शहर के प्रमुख मार्गों पर घंटों जाम लगा रहता है, जिससे न केवल आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, बल्कि पीबीएम अस्पताल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं का समय पर पहुँचना भी दूभर हो गया है।


गायब हुए सिग्नल और सड़कों पर अतिक्रमण
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कोटगेट और अम्बेडकर सर्किल जैसे व्यस्ततम चौराहों पर पहले लगे ट्रैफिक सिग्नल अब गायब हैं, जिससे अव्यवस्था और बढ़ गई है। साथ ही, दुकानदारों द्वारा फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण ने पैदल राहगीरों और वाहनों के लिए जगह ही नहीं छोड़ी है।
सड़कों की हालत पर कटाक्ष करते हुए नेताओं ने कहा कि सीवरेज और सिविल लाइन के कार्यों के कारण पूरी शहर की सड़कें खुदी पड़ी हैं। गड्ढों और खस्ताहाल सड़कों की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
इन प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान आकर्षित किया गया:
भीड़भाड़ वाले बाजार: कोटगेट, केईएम रोड, फड़ बाजार और पुरानी गजनेर रोड।
प्रमुख चौराहे: रानी बाजार पुलिया, अम्बेडकर सर्किल, पुलिस लाइन, उर्मुल डेयरी और भुट्टो का चौराहा।
अवरुद्ध मार्ग: सोनगिरी कुआं से दाऊजी रोड, नत्थूसर गेट, जस्सुसर गेट स्थित परशुराम सर्किल।
प्रशासन को एक सप्ताह का ‘अल्टीमेटम’
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन एक सप्ताह के भीतर यातायात व्यवस्था में सुधार और ट्रैफिक जाम की समस्या का ठोस समाधान नहीं करता है, तो मजबूर होकर जन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इसके तहत धरना और प्रदर्शन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अभाव-अभियोग) के प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक, प्रदेश महामंत्री गौरीशंकर गहलोत, शहर अध्यक्ष मगनलाल गहलोत, प्रदेश महासचिव लालचंद गहलोत, लक्ष्मीनारायण पंवार, राजीव गांधी विचार मंच के शहर अध्यक्ष अजय जेदिया, शहर कांग्रेस महासचिव प्रेम जोशी, सेवादल के नृसिंहदास व्यास और देहात उपाध्यक्ष हरीश वाल्मीकि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
==============








