मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन कल 17 दिसंबर को


बीकानेर, 16 दिसंबर। केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ‘महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना’ (मनरेगा) का नाम कथित तौर पर ईर्ष्या के चलते जानबूझकर बदलने के विरोध में बीकानेर में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
गांधी पार्क में संयुक्त मौन विरोध प्रदर्शनआयोजन
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर, बीकानेर शहर एवं देहात कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह विरोध प्रदर्शन ‘मौन विरोध प्रदर्शन’ के रूप में होगा, जो भाजपा सरकार के इस “कुत्सित मानसिकता वाले प्रयास” के खिलाफ आवाज उठाएगा।


समय और स्थान व दिनांक17 दिसम्बर 2025 समय: दोपहर 12 बजे
स्थान: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल, गांधी पार्क (सर्किट हाउस बीकानेर के सामने)
संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि यह विरोध कांग्रेस नीत यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा योजना के नाम को बदलने के प्रयास के खिलाफ है।


प्रमुख कांग्रेस नेताओं की भागीदारी
सोशल मीडिया प्रभारी अकरम अली ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन बीकानेर देहात एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग और मदनगोपाल मेघवाल के नेतृत्व में संपन्न होगा।
इस मौन विरोध कार्यक्रम में जिले से प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, लोकसभा प्रत्याशी, विधायक/विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख, नगर निगम एवं निकाय के अध्यक्ष/नेता प्रतिपक्ष, जिले के ब्लॉक अध्यक्ष, जिले के समस्त अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला परिषद सदस्य, पार्षद और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।








