बीकानेर में तीन दिवसीय ‘द हाट’ एग्जीबिशन सावन मेले का सांस्कृतिक समापन



बीकानेर, 29 जुलाई। हर साल की तरह इस साल भी सावन मास के अवसर पर स्थानीय जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में आयोजित तीन दिवसीय ‘द हाट’ एग्जीबिशन सावन मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सफलतापूर्वक समापन हो गया।
मेले का उद्घाटन और उद्देश्य
एग्जीबिशन की संचालिका कंचन राठी ने बताया कि ‘द हाट’ प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ ने किया था। सावन मेले की सह-संयोजिका श्रीमती विभा बिहानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर वस्तुएं उपलब्ध करवाना था।




विविध स्टॉल्स और ग्राहकों की खरीदारी
मेले में कुल 45 स्टॉल्स लगाई गईं, जिनमें आर्टिफिशियल ज्वेलरी, रेडीमेड कपड़े, विभिन्न प्रकार की राखियाँ, लड्डू गोपाल के कपड़े और श्रृंगारित आभूषण, हस्तनिर्मित घरेलू वस्तुएं, बच्चों के लिए ड्रेसेस, खिलौने और बेकरी सामान प्रमुख थे। ग्राहकों ने इन तीन दिनों में जमकर खरीदारी का लाभ उठाया। मेले के अंतिम दिन, सभी स्टॉल्स पर काउंटर्स के मालिकों ने उपभोक्ताओं के लिए विशेष गिफ्ट हैंपर और डिस्काउंट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई। खाने-पीने की स्टॉल्स भी आगंतुकों के लिए उपलब्ध थीं।


मुख्य आकर्षण और प्रतियोगिताएं
एग्जीबिशन संचालिका श्रीमती कंचन राठी के अनुसार, प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण प्रति घंटे होने वाला कृष्णा प्रीमियम की ओर से निःशुल्क लकी ड्रा कूपन था, जिसमें विजेता को शुद्ध देसी घी का पैकेट दिया जा रहा था। तीन दिवसीय मेले के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और गेम्स का भी आयोजन किया गया। इनमें मुख्य रूप से मेहंदी प्रतियोगिता और सावन क्वीन प्रतियोगिता शामिल थीं। आए हुए उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार के गेम्स खेलने का भी अच्छा अवसर मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ अंतिम दिन एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया और प्रशंसा प्राप्त की।
श्रीमती विभा बिहानी के अनुसार, सभी प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को ‘द हाट’ मेले की दोनों संयुक्त संचालिकाओं श्रीमती कंचन राठी और श्रीमती विभा बिहानी तथा जिला माहेश्वरी महिला समिति की महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं, गेम्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में गिफ्ट हैंपर देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
‘द हाट’ एग्जीबिशन से जुड़े अन्य सदस्य पवन कुमार राठी ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत कर प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाई। इनमें गौरीशंकर राठी, शशि बिहानी, नारायण बिहानी, गोपी किशन पेड़ीवाल, सत्यनारायण राठी, मुन्ना बिहानी, अनिल चांडक, मनोज राठी, रघुवीर, निशा झंवर, अंजलि झंवर, कोमल राठी, चंद्रकला कोठारी, संतोष राठी, सरला लोहिया, प्रिया चांडक, मीना लखोटिया, श्यामा बाहेती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।