श्री चिल्ड्रन एकेडमी, करमीसर में डांडिया कार्यक्रम का आयोजन



बीकानेर, 30 सितंबर । नवरात्रि के पावन अवसर पर, बीकानेर के करमीसर गाँव स्थित श्री चिल्ड्रन एकेडमी में वार्षिक डांडिया कार्यक्रम 2025 का आयोजन हर्षाेल्लास के साथ किया गया। विद्यालय अध्यापक पवन कुमार राठी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की पूजा-अर्चना के साथ हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ और सांस्कृतिक प्रस्तुति
पूजा और आशीर्वाद: कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश धारणिया और वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती मधु स्वामी ने संयुक्त रूप से माँ दुर्गा के छायाचित्र का विधिवत पूजन कर विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद सभी स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों और उपस्थित अभिभावकों ने संयुक्त रूप से माता रानी की ज्योत में भाग लिया।




डांडिया और गरबा: पूजा-अर्चना के बाद डांडिया कार्यक्रम 2025 का विधिवत शुभारंभ हुआ। सभी छात्र-छात्राओं ने गुजराती गरबा के गानों पर जमकर डांडियों की खनक के साथ शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। गुजराती गीतों के साथ-साथ हिंदी फिल्मी गीतों और राजस्थानी गानों पर भी लोगों ने शानदार नृत्य का प्रदर्शन किया।



पोशाक प्रदर्शन: अध्यापक विवेक रामावत ने बताया कि छात्राओं ने जहाँ एक ओर गुजराती गरबा ड्रेस पहनी थी, वहीं कुछ छात्राओं ने राजस्थानी पोशाक पहनकर राजस्थान की संस्कृति का भी प्रदर्शन किया। छात्रों ने भी विभिन्न पोशाकें पहनी थीं, जिनमें कई विद्यार्थी सिर पर साफा पहने हुए थे। उपस्थित अभिभावकों ने भी डांडिया नृत्य में भाग लेकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
पुरस्कार और व्यवस्था सहयोग
पुरस्कार वितरण: कार्यक्रम के अंत में, कक्षावार निर्धारित विभिन्न ग्रुपों में छात्र और छात्राओं को बेस्ट ड्रेस कोड और बेस्ट डांडिया परफॉर्मेंस के आधार पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में ईशिका (LKG), प्रदीप व अनमोल (II), वीरेंद्र (V), जितेंद्र (VII), देवकरण, अमृता व रुचिका (VI), दीपांशी (I), पूजा (IX), राधेश्याम व इंदिरा (X) आदि प्रमुख थे।
सफल संचालन: आज के डांडिया कार्यक्रम 2025 का सफल संचालन शाला अध्यापक पवन कुमार राठी ने किया।
सहयोग: कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं में अध्यापक सुरेश सर, शिवजी सर, रामस्वरूप सर, रविंद्र सर, पवन राठी सर, मधु मैडम, किरण मैडम, मंजू मैडम और मोनिका मैडम का सराहनीय सहयोग रहा। संस्था प्रधान सुरेश धारणिया ने कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के विशेष सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

