दुकानदार पर जानलेवा हमला: सिर पर सरिये से वार कर रुपए लूटे



लूणकरणसर, 26 जुलाई। लूणकरणसर कस्बे में शुक्रवार रात करीब 10 बजे एसबीआई बैंक के पास दुकान बंद करके घर जा रहे एक दुकानदार पर तीन अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। दुकानदार पीथाराम खंडेलवाल के सिर पर लोहे के सरिये से गंभीर वार किया गया, जबकि उनके भतीजे नेमीचंद को भी चोटें आईं। बदमाश उनकी जेब से रुपए लूटकर फरार हो गए।घात लगाकर बैठे थे हमलावर-जानकारी के अनुसार, पीथाराम खंडेलवाल अपने भतीजे नेमीचंद के साथ रेलवे क्रॉसिंग के पास से घर जा रहे थे। कालू रोड पर एसबीआई बैंक के सामने तीन युवकों ने उनकी बाइक रुकवा ली। इससे पहले कि चाचा-भतीजा कुछ समझ पाते, पीथाराम के सिर पर सरिये से हमला कर दिया गया। जब भतीजे नेमीचंद ने हमलावरों का सामना किया, तो वे पीथाराम के गले में टंगा बैग तो नहीं छीन पाए, लेकिन उनकी जेब से कुछ रुपए लूटकर भाग निकले। घायल पीथाराम और नेमीचंद को लूणकरणसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।




पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश
लूणकरणसर पुलिस ने घायल चाचा-भतीजे के बयान दर्ज कर लिए हैं। हेड कांस्टेबल श्यामलाल भाम्भू ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना किया गया है और आरोपियों के स्थानीय होने की संभावना है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।पीथाराम ने बताया कि आरोपियों ने पीछे से सिर पर लोहे की रॉड से मारा था, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। भतीजे नेमीचंद की पीठ पर भी लाठी से वार किया गया जब उन्होंने बैग छीनने का प्रयास किया। हालांकि, नेमीचंद के प्रतिरोध के कारण बदमाश बैग नहीं ले जा पाए, जो पीथाराम के गले में था। वे केवल उनकी जेब से कुछ हजार रुपए ही छीन पाए।


‘टाइगर फोर्स’ के महिपाल सिंह ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि लूणकरणसर शहर अपराधियों, चोरों और नशेड़ियों का गढ़ बनता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में आए दिन चोरी और लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं।