सैनिक स्कूल बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त निदेशक से मिला, शीघ्र संचालन का मिला आश्वासन


जयमलसर, 19 जुलाई। स्थानीय विद्यालय पूज्या रामी देवी रामनारायण राठी राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय, जयमलसर का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ. रामगोपाल चौधरी के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार शर्मा से मिला।
सैनिक स्कूल के संचालन पर हुई विस्तृत चर्चा
सैनिक विद्यालय के पर्यवेक्षण एवं क्रियान्वयन अधिकारी हरिराम जाखड़ ने बताया कि भामाशाह एवं सेठ पूनम चंद राठी के निर्देशानुसार सैनिक विद्यालय की योजना एवं गतिविधियों को समयबद्ध तरीके से संचालित करने को लेकर महेंद्र कुमार शर्मा के साथ विस्तृत चर्चा की गई।




संयुक्त निदेशक महेंद्र शर्मा ने माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की नोट शीट के अनुसार चरणबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाकर सैनिक स्कूल के शीघ्र संचालन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. रामगोपाल चौधरी के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार शर्मा का शॉल, साफा एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल में पर्यवेक्षण एवं क्रियान्वयन अधिकारी चेतन पुरोहित और हरिराम जाखड़ शामिल रहे।

