डेरा सच्चा सौदा ने दो मुस्लिम बेटियों के निकाह में दिया सहयोग


बीकानेर, 14 दिसंबर। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के तहत, आज बीकानेर की साध संगत ने दो गरीब मुस्लिम परिवारों की बेटियों के निकाह में महत्वपूर्ण सहयोग किया। यह सहायता उन परिवारों के लिए बड़ी राहत बनकर आई है, जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं।



निकाह के लिए ज़रूरी सामान उपलब्ध कराया
जरूरतमंद परिवार: सच्चे नम्र सेवादार अजीज शेखावत इन्सां ने बताया कि शहर के दो मुस्लिम परिवारों ने अपनी बेटियों के निकाह में घर की जरूरत का सामान उपलब्ध कराने की मांग रखी थी। इनमें से एक परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है, जबकि दूसरा परिवार बिहार से आकर दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा है।



सामग्री सहयोग: डेरा सच्चा सौदा हेल्पलाइन पर आवेदन पहुँचने के बाद, बीकानेर की साध संगत ने दोनों परिवारों को मिलकर जरूरी सामान उपलब्ध कराया। इसमें दो बेड, दो गद्दे, दो अलमारी, चार कुर्सी, दो मेज, दो बर्तन सेट, दो रजाई, चार खेस, दो चादर, दो तकिए और तीन सूट शामिल थे।
सेवादार भाई-बहनों का सहयोग
इस मानवता भलाई कार्य में कई सेवादार भाई-बहनों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। सहयोग करने वालों में भाई अजीत शेखावत, पुरुषोत्तम सोनी, कालूराम पटवारी, राजकुमार, मलकीत सिंह जयमलसर, हरबंस सिंह, रामसिंह, सुधीर नरुला, मदन, निर्मल मेहन्दीरता, तथा बहनें नीलम शेखावत, रितू नरूला, पार्वती, मंजू, विना मेहन्दीरता और किरण आदि शामिल रहे। डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने इस सहयोग के माध्यम से यह संदेश दिया है कि मानवता और समाज सेवा का कार्य धार्मिक या आर्थिक भेद से परे है।








