देशनोक के रेलवे स्टेशन अब नए रुप में , मोदी करेंगे लोकार्पण

shreecreates

देशनोक , 20 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को जिस देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कर रहे हैं, उसे 14 करोड़ रुपए की लागत से नया स्वरूप दिया गया हे। कभी पुरना और और टूटा-फूटा रेलवे स्टेशन अब महानगरों के छोटे स्टेशनों की तरह चमक रहा है। रेलवे ने यहां हर आधुनिक सुविधा देने की कोशिश की है। स्टेशन में चित्रकारी, रंग और पत्थर हर किसी को आकर्षित कर रहे हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

देशनोक रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 14.18 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को इस नवनिर्मित स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। पलाना में आयोजित सभा में मोदी पलाना सहित 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ लोकार्पण कर रहे हैं।

pop ronak

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि पुराने स्टेशन भवन में स्थान की कमी एवं सीमित यात्री सुविधाओं के कारण यात्रियों को असुविधा होती थी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नया स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, सुव्यवस्थित पार्किंग, प्रवेश हॉल, वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों हेतु विशेष सुविधाएं, शौचालय ब्लॉक, जल बूथ, बेहतर साइनेज, और कोच इंडिकेशन बोर्ड जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया गया है।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि देशनोक स्टेशन को आधुनिकता और दक्षता का प्रतीक बनाया जाएगा। जो क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ-साथ यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। स्टेशन के वेटिंग एरिया में चित्रकारी की गई है, जिसमें बीकानेर और पश्चिमी राजस्थान की झलक है। देशनोक के मां करणी मंदिर को भी दिखाया गया है।

मंदिर के निकट ही है स्टेशन

दरअसल, अमृत भारत स्टेशन में देशनोक का चयन करणी माता मंदिर के कारण हुआ है। इस मंदिर में देशभर से लोग आते हैं। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए रेलवे ने यहां यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाया है। वेटिंग एरिया में जहां बैठने की व्यवस्था को सुधारा गया है। वहीं स्टेशन के बाहर का स्वरूप भी बदला है। इस स्टेशन पर विदेशी पर्यटक भी आते हैं, ऐसे में चित्रों के माध्यम से राजस्थान की संस्कृति को उकेरा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *