नोखड़ा में बाबा रामदेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता, 45 सालों से चल रही सेवा



बीकानेर, 25 अगस्त। बीकानेर से 95.5 किलोमीटर दूर नोखड़ा गांव में बाबा रामदेव जी के बीज (दूज) के अवसर पर उनके मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान विधायक जेठानंद व्यास सहित कई गणमान्य लोगों ने दर्शन किए और सेवा कार्यों का जायजा लिया।
बाबा मित्र मंडल, रानी बाजार के सदस्य शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि पिछले 45 सालों से मंदिर में लगातार सेवा कार्य चल रहा है। वहीं, भादवा महीने में बाबा रामदेव जी के मेले के दौरान पैदल यात्रियों के लिए पिछले 41 सालों से एक विशेष कैंप लगाया जा रहा है। इस साल भी यह सेवा यात्रा 21 अगस्त को शुरू हुई, जो 27 अगस्त तक 24 घंटे जारी रहेगी।




यात्रियों के लिए प्रमुख सेवाएँ
शिविर में यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह की व्यवस्थाएँ की गई हैं:


- भोजन: 24 घंटे चाय, सूजी, रस्क और मठरी की सेवा उपलब्ध है। दोपहर के भंडारे में सांगरी, आलू और बीकानेरी बड़ी की सब्जी के साथ गरमागरम फुल्के दिए जाते हैं।
- पेय: सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ठंडी रसना और ग्लूकोज की व्यवस्था है।
- स्वच्छता: महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग नहाने और शौचालय की सुविधाएँ हैं।
- चिकित्सा: 24 घंटे चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध हैं।
स्थानीय लोगों और भक्तों ने बाबा मित्र मंडल के इस समर्पण की सराहना करते हुए इसे भक्ति का एक बेहतरीन उदाहरण बताया।