विकलांगता बनी सफलता की सीढ़ी, रविंद्र कुकणा ने जुनून से सिद्ध किया, संकल्प के आगे कोई बाधा नहीं

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 31 अक्टूबर 2025। बीकानेर के होनहार दिव्यांग खिलाड़ी रविंद्र कुकणा ने बोसिया पैरा गेम की इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रस्थान किया है। रविंद्र ने नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है, जो बीकानेर और राजस्थान दोनों के लिए गर्व का क्षण है। एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था, बीकानेर से जुड़े रविंद्र ने अपने हौसले, परिश्रम और जुनून से यह साबित कर दिया है कि संकल्प और मेहनत के आगे कोई बाधा बड़ी नहीं होती।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस सफलता में कोच जय किशन गोदारा की निरंतर मेहनत, संस्था अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया का सहयोग, जैन यूथ क्लब द्वारा दी गई खेल सामग्री व बोसिया गेम की किट और पेंशनर इंजीनियर समिति द्वारा प्रदान की गई व्हीलचेयर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

pop ronak
kaosa
भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025