राजीव नगर स्कूल में छात्रों को शिक्षण सामग्री का वितरण



बीकानेर, 22 अगस्त। समग्र शिक्षा बीकानेर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBE) राम कुमार सिल्लू ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नायक मोहल्ला, राजीव नगर में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की।
वितरण कार्यक्रम: कक्षा 6, 7 और इस सत्र के 25 नए छात्रों को स्कूल बैग, कॉपियाँ, पेन, पेंसिल और स्लेट जैसी आवश्यक सामग्री दी गई।
अध्ययन के लिए प्रोत्साहन: CBE सिल्लू ने छात्रों से नियमित रूप से स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने का आग्रह किया, ताकि इस सामग्री का सही उपयोग हो सके। उन्होंने छात्रों को नियमित स्वाध्याय के लिए भी प्रेरित किया।




प्रधानाध्यापक का आभार: विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव शंकर गोदारा ने आश्वासन दिया कि वे पूरे साल छात्रों को जरूरत के अनुसार शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने नामांकन लक्ष्य से अधिक नामांकन करने पर पूरे स्टाफ की सराहना भी की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सदस्य, जिसमें नीना सैनी, मनीषा धतरवाल, रणवीर स्वामी, कविता और पूजा मलिक शामिल थे, उपस्थित थे। अंत में, प्रधानाध्यापक ने CBE रामकुमार सिल्लू का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद किया।

