संपूर्णता अभियान’ के तहत जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित


चूरू, 31 जुलाई। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में आज चूरू जिले के राजगढ़ ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, प्रधान विनोद देवी, महावीर पूनिया, सीईओ श्वेता कोचर, एसडीएम मीनू वर्मा सहित विभिन्न अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कल्याणकारी कार्यक्रमों से राजगढ़ में सकारात्मक परिवर्तन- समारोह को संबोधित करते हुए विधायक न्यांगली ने कहा कि ‘संपूर्णता अभियान’ के माध्यम से राजगढ़ ब्लॉक ने विभिन्न पैरामीटर्स में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किए हैं, जो अंचल के लिए खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों से क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं, और राजगढ़ ब्लॉक अब समृद्धि व खुशहाली की राह पर आगे बढ़ रहा है। न्यांगली ने जोर दिया कि अभियान के तहत राजगढ़ ब्लॉक को चिकित्सा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास सहित सभी क्षेत्रों में अग्रणी बनाने के प्रयासों से क्षेत्र में समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे।




महिला सशक्तिकरण और राजीविका की भूमिका
विधायक ने कहा कि महिलाएं सशक्त समाज की रीढ़ हैं और उनकी भागीदारी के बिना समाज का समुचित विकास संभव नहीं है। उन्होंने राजीविका महिलाओं के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहन के समुचित अवसर मिलने चाहिए, साथ ही प्रत्येक विभाग से अपेक्षित सहयोग भी मिलना चाहिए।


जिला कलेक्टर ने गिनाईं प्राथमिकताएँ
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत राजगढ़ ब्लॉक में विकास को गति देने के उद्देश्य से सामाजिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ‘हरियालो राजस्थान अभियान’ के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया और पारिस्थितिकी तंत्र की मजबूती के लिए संकल्पित प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जागरूकता से सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं और बरसात में बढ़ोतरी से कृषि कार्यों में भी वृद्धि हुई है। सुराणा ने नशामुक्ति अभियान की जानकारी देते हुए महिलाओं से नशामुक्त समाज बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में समाज के हर व्यक्ति को जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को परिवेश में कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके पोषण पर विशेष ध्यान देने और 06 साल तक के बच्चों के पोषण पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रधान विनोद देवी और महावीर पूनिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सीपीओ भागचंद खारिया ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित और ‘आकांक्षा हाट’ का अवलोकन
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के विभिन्न इंडीकेटर्स में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कार्मिकों को सम्मानित किया। इनमें एसीईओ व राजीविका डीपीएम दुर्गा ढाका, कृषि संयुक्त निदेशक राजकुमार कुलहरि, सीडीपीओ सीमा गहलोत, सहायक कृषि अधिकारी शिवकुमार, हरिनारायण, सोमवीर सहित अन्य शामिल थे। इस अवसर पर तहसीलदार धीरज झाझड़िया, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक राजेंद्र सिंह, सीबीईओ सुमन जाखड़ सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, राजीविका महिलाएं और आमजन मौजूद रहे।
लाडो प्रोत्साहन योजना’ के तहत जन्मोत्सव
विधायक न्यांगली, जिला कलेक्टर सुराणा और प्रधान विनोद देवी सहित अतिथियों ने केक काटकर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम और लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सनाया चौधरी, चाखी, दिव्यांशी, निशिका, जानवी, दिपांशी सहित कई बेटियों का जन्मोत्सव मनाया।
आकांक्षा हाट’ का अवलोकन
कार्यक्रम स्थल पर राजीविका महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और विक्रय हेतु ‘आकांक्षा हाट’ का आयोजन किया गया। अतिथियों ने प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन किया, महिलाओं के उत्पादों की जानकारी ली और उनकी सराहना की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने ‘आकांक्षा हाट’ में भागीदारी की।