सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ‘स्वर्ण जयंती उत्सव’ में शामिल होंगे देश-विदेश के चिकित्सक



बीकानेर, 18 सितंबर। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज का 17वां बैच 20 और 21 सितंबर को अपना ‘स्वर्ण जयंती उत्सव’ मनाने जा रहा है। इस दो दिवसीय समारोह में देश-विदेश के चिकित्सक शामिल होंगे और अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सीताराम गोठवाल ने बताया कि उत्सव की शुरुआत शनिवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सभागार में होगी, जहाँ गुरुजनों को सम्मानित किया जाएगा और स्मारिका का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर अमेरिका, इंग्लैंड, दुबई, कोलकाता, दिल्ली, जयपुर सहित कई स्थानों से आए चिकित्सक नवनिर्मित सी.एम. मूंधड़ा अस्पताल का भी दौरा करेंगे।




यह उत्सव गणेशम रिसॉर्ट में आयोजित किया जाएगा, जहाँ 17वें बैच के चिकित्सक अपने 50 साल के अनुभवों और यादों को एक-दूसरे के साथ बाँटेंगे। शनिवार की रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।


डॉ. गोठवाल ने बताया कि रविवार को योगाभ्यास, ‘रन फॉर फन’ और प्रतिभा परिचय जैसे कार्यक्रम होंगे। शाम को मधुर स्मृतियों के साथ सभी चिकित्सक विदा होंगे। आयोजन समिति में सचिव के रूप में डॉ. गणपत सिंह पुरोहित और सलाहकार के रूप में डॉ. प्रकाश ओझा भी शामिल हैं।