दंतौर में नाकाबंदी तोड़कर भागा डोडा-पोस्त तस्कर


- स्विफ्ट कार को आग लगाकर ट्रैक्टर चुराकर फरार
- पुलिस ने आरोपी ‘श्याम लाल’ को दबोचा
बीकानेर, 9 नवंबर। बीकानेर के दंतौर थाना क्षेत्र में पुलिस नाकाबंदी को तोड़कर फरार हुए एक डोडा-पोस्त तस्कर को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर ने खुद को पकड़े जाने से बचाने के लिए अपनी डोडा-पोस्त भरी कार को आग लगा दी थी। दंतौर पुलिस को एक कार में डोडा पोस्त तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की। तस्कर ने अपनी कार इतनी तेज गति से भगाई कि थानेदार जेठाराम मेघवाल सहित कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे।



कार को भगाकर युवक चक 14 पीबी की रोही के सुनसान इलाके में ले गया, जहाँ उसने स्विफ्ट कार में आग लगा दी। पुलिस को जानकारी थी कि इस कार में भारी मात्रा में डोडा-पोस्त भरा हुआ था। कार को आग लगाने के बाद, तस्कर श्याम लाल मौके से एक ट्रैक्टर चोरी करके फरार हो गया, जिससे उसने कई खेतों में नुकसान पहुँचाया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तस्कर को दबोच लिया है। पुलिस ने जली हुई कार को सीज कर दिया है। पूरी घटना की जाँच के लिए एफएसएल (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया गया है, जिसने जाँच शुरू कर दी है। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला और सीआई सुरेंद्र प्रजापत भी मौके पर पहुँचे हैं। चालक श्याम लाल के खिलाफ अब विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।











