बीकानेर की रेल सेवाओं के विस्तार में डॉ. आशीष कुमार ‘रोल मॉडल- नरेश मित्तल

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 30 जुलाई। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष एवं डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, उद्यमी श्यामसुंदर सोनी एवं भंवरलाल चांडक ने बीकानेर से स्थानांतरित हुए मंडल रेल प्रबंधक (DRM) डॉ. आशीष कुमार से मुलाकात की और बीकानेर मंडल की रेल सेवाओं में उनके द्वारा किए गए विस्तार के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।                        डॉ. आशीष कुमार के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियाँ
जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल ने बताया कि डॉ. आशीष कुमार ने अपने कार्यकाल में बीकानेर मंडल की रेल सेवाओं के विस्तार में अभूतपूर्व योगदान दिया, जिसके लिए वे ‘रोल मॉडल’ साबित हुए हैं। उनके कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियाँ निम्नलिखित हैं:

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

100% विद्युतीकरण: बीकानेर मंडल में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य पूरा हुआ। सूरतगढ़-लालगढ़-फलौदी खंड में विद्युत इंजन से गुड्स ट्रेनें चल रही हैं, और सूरतगढ़-भटिंडा-बीकानेर खंड में विद्युत इंजन से सवारी गाड़ियाँ भी चलने लगी हैं। वर्तमान में मंडल में लगभग 114 पैसेंजर ट्रेनें और 75 मालगाड़ियाँ विद्युत इंजन से संचालित हो रही हैं।

pop ronak
kaosa

रेलकर्मियों का स्वास्थ्य: रेलकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर भी अभूतपूर्व कार्य किए गए। लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति की गई, जिससे रेलकर्मी तनाव प्रबंधन और बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए इलाज एवं टिप्स ले रहे हैं। दूरदराज के रेलकर्मियों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के उद्देश्य से रोड मेडिकल मोबाइल वैन की शुरुआत की गई है।

वॉशिंग लाइनों का विकास: वॉशिंग लाइनों को लेकर अद्वितीय कार्य हुए हैं। लालगढ़ में 3 वॉशिंग लाइनों को स्वीकृति मिल चुकी है, जिनका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा, और 1 वॉशिंग लाइन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। सूरतगढ़ में 2 वॉशिंग लाइनों की स्वीकृति मिली है, और हनुमानगढ़ में 1 वॉशिंग लाइन तैयार हो चुकी है, जो शीघ्र ही उपयोग में लाई जा सकेगी।

प्लेटफार्म और फुट ओवरब्रिज: 13 स्टेशनों के प्लेटफार्म को ऊँचा किया गया है तथा नाथवाना और संगरिया स्टेशनों पर नए प्लेटफार्म बनाए गए।

स्टाफ वेलफेयर: हिसार, भिवानी और सिरसा में मल्टी कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया गया, और झाड़ली में रनिंग स्टाफ की सुविधा के लिए रनिंग रूम का निर्माण हुआ। ड्यूटी पर तैनात लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के लिए चाय और गर्म पानी की सुविधा भी लागू की गई।

रेल लाइन का दोहरीकरण: चूरू-रतनगढ़ खंड और भिवानी-मन्हेरू के मध्य रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा हुआ है। चूरू-सादुलपुर खंड और भिवानी-डोभ भाली रेलवे दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है। लालगढ़-बीकानेर ईस्ट रेलवे दोहरीकरण का कार्य स्वीकृति हेतु बोर्ड को भेजा गया है।

अमृत भारत स्टेशन योजना: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य शुरू हुआ है, जिनमें से 13 स्टेशनों पर कार्य पूरा होने की दिशा में है, और 7 स्टेशनों पर कार्य शुरू हो चुका है। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर 382 करोड़ रुपये की लागत से मेजर अपग्रेडेशन का कार्य भी इनके प्रयासों से ही शुरू हुआ, जिसमें बारात घर, रेल क्वार्टर की नींव और बेसमेंट खुदाई से संबंधित कार्य शुरू हो चुका है।

गुड्स शेड और गति शक्ति टर्मिनल: मंडी डबवाली, ऐलनाबाद, भट्टू स्टेशनों पर गुड्स शेड का कार्य पूर्ण हुआ है। 9 स्टेशनों पर गुड्स शेड का कार्य प्रगति पर है, और 10 स्टेशनों पर गुड्स साइड का कार्य स्वीकृत हो चुका है जो शीघ्र शुरू होगा। बीकानेर मंडल पर गति शक्ति टर्मिनल के 2 कार्य भी पूर्ण हुए हैं।

यात्री सुविधाएँ और राजस्व वृद्धि: मेला और त्योहारों पर यात्री सुविधा हेतु कुंभ मेला, दीपावली, होली, छठ पूजा आदि जैसे आयोजनों के लिए बीकानेर मंडल पर विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया गया। जून माह में माल भाड़े से प्राप्त आय में गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में 18.67% की वृद्धि हुई है।

फाटक समस्या का समाधान: बीकानेर की जनता की सबसे बड़ी समस्या सांखला फाटक और कोट गेट फाटक के समाधान हेतु अनुमोदित प्लान राज्य सरकार को भेजा गया है।

खेल सुविधाएँ: रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व ऑफिसर क्लब में क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस कोर्ट, अत्याधुनिक मल्टीपरपज जिम, बॉक्स क्रिकेट, हाई मास्ट लाइट आदि का विकास हुआ। इसके साथ ही लालगढ़ में फुटबॉल ग्राउंड का भी निर्माण हुआ।डॉ. आशीष कुमार के कार्यकाल में बीकानेर रेल मंडल ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है, जिससे स्थानीय रेल सेवाएँ बेहतर हुई हैं और यात्रियों व रेलकर्मियों दोनों को लाभ मिला है।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *