मेगा पीटीएम में शिक्षकों और अभिभावकों के बीच हुआ शैक्षिक संवाद
 
			

उदयरामसर, 31 अक्टूबर 2025। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयरामसर में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रतनलाल छलाणी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदार पटेल के जीवन परिचय और उनके जीवन प्रसंगों पर प्रकाश डाला, साथ ही बच्चों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में कक्षा 7 की माया, कक्षा 11 की कविता, आयना तथा कक्षा 12 की प्राची शर्मा, छोटी रेगर व निशा ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, और उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण की।




इसी दिन, विद्यालय में एक मेगा पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक बैठक) का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों के मौखिक पठन प्रवाह और शैक्षणिक उपलब्धियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास हेतु अभिभावकों को निरंतर विद्यालय में आने के लिए आह्वान किया। इस दौरान विद्यार्थियों के सह-शैक्षणिक विकास हेतु विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में उप प्राचार्या सुनीता चंदेल, ममता जोशी, व्याख्याता लिछमा गोविल, नीतू कौशिक सहित समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।






 
                                                         
                                                        





 
			 
			 
			