बीकानेर के विकास का मार्ग तलाशने की पहल


संवाद’ कार्यक्रम में जनभागीदारी पर ज़ोर


बीकानेर, 15 दिसंबर। बीकानेर के लोगों द्वारा शहर के विकास के लिए स्वयं रास्ता तलाशने की एक अनूठी पहल की गई। रविवार को आवर फॉर नेशन टीम द्वारा जिला प्रशासन और नगर निगम बीकानेर के सहयोग से पहले स्वच्छता अभियान और फिर “संवाद” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बीकानेर के उज्ज्वल भविष्य के लिए सकारात्मक और समाधान आधारित विमर्श करना था।
प्रातः स्वच्छता अभियान में दिखी प्रशासनिक भागीदारी
सहयोग: आवर फॉर नेशन टीम ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सहयोग से अपना नियमित स्वच्छता अभियान रतन बिहारी पार्क में आयोजित किया।
भागीदारी: इस अभियान में बीकानेर प्रशासन के लगभग सभी आईएएस अधिकारी, नगर निगम के अधिकारीगण और आवर फॉर नेशन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने मिलकर स्वच्छता के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।


सायंकाल ‘संवाद’: शिकायत नहीं, केवल समाधान
स्वच्छता अभियान के बाद सायंकाल आवर फॉर नेशन द्वारा “संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उद्देश्य: इस संवाद का मुख्य उद्देश्य बीकानेर के लोगों द्वारा शहर के विकास के लिए स्वयं समाधान खोजना था। यह कार्यक्रम पूर्णतः सकारात्मक, लक्ष्यपरक और समाधान आधारित रहा, जिसका सिद्धांत था: “शिकायत नहीं, केवल सकारात्मक सुझाव।”
सहभागिता: संवाद में शहर के व्यवसाय, उद्योग, शिक्षा, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों से जुड़े अनेक गणमान्य नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही। व्यापार एवं उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने अपने अनुभव साझा किए और बीकानेर के समग्र विकास के लिए उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए।
जनभागीदारी से संभव है विकास
प्रातः स्वच्छता अभियान और सायंकाल संवाद—इन दोनों गतिविधियों के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि बीकानेर का विकास केवल सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि जनभागीदारी, सकारात्मक सोच और सतत संवाद से संभव है। आवर फॉर नेशन की यह पहल शहर के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरक कदम मानी जा रही है।
===============








