डूंगर महाविद्यालय में पंजीकरण अभियान में सौ से अधिक युवाओं ने करवाया पंजीकरण, रोजगार सहायता शिविर कल


बीकानेर, 16 दिसंबर। बुधवार को आयोजित होने वाले रोजगार सहायता शिविर की तैयारियों के तहत, युवाओं के पंजीकरण का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। इसी क्रम में राजकीय डूंगर महाविद्यालय में एक विशेष पंजीकरण अभियान आयोजित किया गया, जहाँ सौ से अधिक युवाओं का पंजीकरण क्यूआर कोड के माध्यम से करवाया गया।
17 दिसंबर को एमएम ग्राउंड में होगा मुख्य शिविरआयोजन


रोजगार सहायता शिविर बुधवार, 17 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से एमएम ग्राउंड में आयोजित होगा।
उद्देश्य: बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि शिविर में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है।
रोजगार के अवसर: विधायक ने बताया कि शिविर में 30 से अधिक नियोक्ताओं द्वारा भाग लिया जाएगा, जिनके माध्यम से युवाओं के लिए एक हजार से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
तैयारी: शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।यह पंजीकरण अभियान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।










